बलरामपुर में बुलडोजर एक्शन: सोहेलवा में वन भूमि पर अवैध कब्जा कर बनी थी मजार, कर दिया समतल
On
बलरामपुर- बलरामपुर के सोहेलवा संरक्षित क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई मजार को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन की ओर से कार्रवाई हुई है। बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से बनी पांच दशक से अधिक पुरानी मजार को ध्वस्त कर दिया गया है। प्रशासन की कार्रवाई का मामला सामने आने के बाद चर्चा गरमा गई है। दरअसल, प्रदेश के दो जिलों में रविवार को अवैध निर्माणों पर बुलडोजर गरजने की खबर ने हलचल बढ़ा दी है। देवरिया में गोरखपुर रोड ओवरब्रिज के नीचे बनी मजार को ध्वस्त किया गया। दोनों जगह अवैध निर्माण का मामला सामने आया। इसके बाद प्रशासन की टीम ने बुलडोजर एक्शन कर अतिक्रमण को हटाया है।
बलरामपुर में सोहेलवा के संरक्षित वन क्षेत्र में अतिक्रमण कर निर्माण किए की बात सामने आई थी। सोहेलवा संरक्षित क्षेत्र के कोल्हुई में पांच दशक पहले वन विभाग की जमीन कब्जा कर बनाई गई मजार को रविवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस एक्शन के दौरान गोपनीयता बरते जाने की बात सामने आ रही है।
संयुक्त कार्रवाई में अतिक्रमण ध्वस्त
कोल्हुई में रविवार को पुलिस और वन विभाग की टीम की संयुक्त कार्रवाई हुई। दोनों विभाग की टीम अतिक्रमित स्थल पर बुलडोजर के साथ पहुंची। संयुक्त कार्रवाई में दो घंटे में पूरी मजार ध्वस्त कर इलाके को समतल कर दिया गया। मौके से जमा मलबे को भी हटा दिया गया है। पुलिस ने गोपनीय तरीके से पूरी कार्रवाई की।
एएसपी का आया बयान
बलरामपुर एएसपी विशाल पांडेय ने अतिक्रमण अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में जिन-जिन जगहों पर अवैध मजारें बनी हुई हैं, उन सभी की जांच की जा रही है। इन सबके खिलाफ अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहीं पर भी कोई भी अवैध निर्माण को रहने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर कोई अपनी आस्था को व्यक्त नहीं कर सकता। यह गैरकानूनी है।
50 साल पुरानी थी मजार सीओ सदर ज्योतिश्री ने मामले में कहा कि संरक्षित वन क्षेत्र में बनी यह मजार 50 साल से अधिक पुरानी थी। जंगल की जमीन पर कब्जा कर वर्षों पहले इसका निर्माण कराया गया था। मामला सामने आने के बाद पूरी जांच की गई। वन विभाग ने मजार को अनधिकृत घोषित किया था।सीओ ने कहा कि बुलडोजर से पूरी मजार को ध्वस्त करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस एक्शन पर किसी प्रकार की आपत्ति या विवाद करने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Jan 2026
12 Jan 2026
12 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
12 Jan 2026 13:46:25
TVS iQube Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर तेजी से बढ़ रहा है और लोग अब पेट्रोल से...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List