सोनभद्र के जऊवाजोत में पानी के लिए हाहाकार, ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन ,नदी-नाले का दूषित पानी पीने को मजबूर

कार्यदायी संस्था की मनमानी से लोगों का जीना मुहाल,लोगों ने किया ऐसे कार्यदायी संस्था के खिलाफ जाँच व तत्काल जलापूर्ति कराने की मांग - जोखन प्रसाद यादव

सोनभद्र के जऊवाजोत में पानी के लिए हाहाकार, ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन ,नदी-नाले का दूषित पानी पीने को मजबूर

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

कोन/सोनभद्र- 

जनपद के नवसृजित विकास खंड कोन के अंतर्गत जल जीवन मिशन (हर घर नल योजना) दम तोड़ती नजर आ रही है। शुक्रवार को ग्राम जऊवाजोत (बागेसोती) में ग्रामीणों ने जल आपूर्ति न होने और कार्यदायी संस्था की लापरवाही के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कागजों पर योजना पूरी दिखाई जा रही है, जबकि हकीकत में लोग फ्लोराइड युक्त और नदी-नालों का गंदा पानी पीने को विवश हैं।

1001011212

सोनभद्र के अक्षय जायसवाल ने काशी में गाड़े सफलता के झंडे, 20 लाख फॉलोअर्स के साथ बने यूथ आइकन Read More सोनभद्र के अक्षय जायसवाल ने काशी में गाड़े सफलता के झंडे, 20 लाख फॉलोअर्स के साथ बने यूथ आइकन

क्षेत्र में हर घर नल योजना धरातल पर धराशायी साबित हो रही है। सूत्रों के अनुसार कार्यदायी संस्था विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लि. द्वारा कई ग्राम पंचायतों में काम पूरा किए बिना ही उसे कागजों पर पूर्ण दिखा दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे तो पाइप डाले गए, लेकिन गलियों और घरों के अंदर कनेक्शन नहीं पहुंचे। मरम्मत और चोकिंग के नाम पर महीनों से काम लटका हुआ है। सोन नदी के इंटेक पर बालू जमा होने का बहाना बनाकर जलापूर्ति ठप रखी गई है। कोन क्षेत्र के कचनरवा, असनाबांध और कुड़वा जैसे इलाके फ्लोरोसिस से बुरी तरह प्रभावित हैं।

बीजेपी पार्षद के बेटे हिमांशु ने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया Read More बीजेपी पार्षद के बेटे हिमांशु ने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया

IMG_20260109_195507

Kushinagar : विद्यालय खेलकूद Read More Kushinagar : विद्यालय खेलकूद

शुद्ध पानी न मिलने के कारण लोग दूषित जल पी रहे हैं, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डियाँ कमजोर हो रही हैं और कई लोग खाट पर पड़ गए हैं और कई लोगों की असामयिक मौत हो चुकी है।स्थानीय लोगों के अनुसार असनाबांध वार्ड नंबर 3 में पिछले 8 महीनों से पानी नहीं आया है। मुख्यमंत्री पोर्टल (आईजीआरएस) पर शिकायत के बावजूद विभाग ने बिना काम कराए ही अपनी रिपोर्ट लगाकर मामला रफा-दफा कर दिया।

जलापूर्ति ठप होने से प्रभावित होने वाले प्रमुख क्षेत्रों में शामिल हैं। कचनरवा (असनाबांध), बड़ाप, रोहिन वादामर, नरोईयादामर, मधुरी, बागेसोती (सिंगा, डूमर), कुड़वा (धौर वादामर, शिवाखाडी), गोबरदाहा, पीपरखाङ, धंगरडीहा, मझिगवां, चांचीकला, खरौंधी और मिश्री। वरिष्ठ समाजसेवी जोखन प्रसाद यादव के नेतृत्व  प्रदर्शनकारियों ने जल निगम व संबंधित संस्था के खिलाफ मुर्दाबाद के नारेबाजी करते हुए कहा कि कार्यदायी संस्था की मनमानी से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि संस्था ने अधिकांश ग्राम प्रधानों से फर्जी तरीके से कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र बनवाकर शासन को भेज दिया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि भ्रष्ट कार्यदायी संस्था को तत्काल ब्लैकलिस्ट किया जाए। दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच हो और प्रभावित गांवों में तत्काल शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू की जाए।

ग्रामीणों ने दोटूक में कहा है कि यदि जल्द ही नियमित जलापूर्ति शुरू नहीं हुई, तो वे जिला मुख्यालय पर उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जिसके क्रम में अरुण सिंह (अधिशासी अभियंता, जल निगम) ने बताया कि खनिज विभाग के सहयोग से पोकलेन द्वारा बालू हटाने का कार्य किया गया, लेकिन पानी के स्तर में सुधार नहीं हुआ। हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सुदर्शन बिंद (प्रोजेक्ट मैनेजर, संस्था): इस विषय पर उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना को पलिता लगाने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई होती है या क्षेत्र की जनता इसी तरह तिल-तिल कर मरने को मजबूर रहेगी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित जोखन प्रसाद यादव, मोबिन अंसारी, मिंटू शर्मा, छठू, रामनाथ मौर्या, गुड्डू पनिका आदि।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel