जिला सहकारी बैंक मे कंप्यूटराइजेशन की समीक्षा बैठक संपन्न
बाउचर की ससमय और शुद्ध फीडिंग सचिव की जिम्मेदारी- राजकुमार यादव
अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर/सोनभद्र की राबर्टसगंज शाखा में कंप्यूटराइजेशन के प्रथम चरण हेतु चयनित बी-पैक्स के सचिवों की बैठक सचिव/ महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर/ सोनभद्र राजकुमार यादव की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।बैठक मे एडीसीओ राबर्टसगंज अवधेश सिंह तथा शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार राय के अलावा बीपैक्स सचिव मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान सचिव / महाप्रबंधक ने फीडिंग में शिथिल कार्य करने वाले सचिवों को चेतावनी दी।उन्होने इयर इंड समितियो को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से लॉगिन करने का निर्देश दिया।सचिव जिला सहकारीबैंक ने कहा कि बाउचर फीडिंग मे समयबद्धता के साथ शुद्धता का भी ध्यान देना आवश्यक है।
बैठक मे बटबंतरा और ओईनीमिश्र बीपैक्स के अतिरिक्त अन्य बीपैक्स की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई।शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार राय ने सचिवो को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र मिलान कराकर फीडिंग पूर्ण करायें।बैठक मे एडीसीओ अवधेश सिंह, शाखा प्रबंधक प्रमोद राय के अलावा प्रदीप सिंह, विन्ध्याचल राम, सुमन सिंह, राहुल सिंह , उमेश सिंह , उमेश सिंह इत्यादि बीपैक्स सचिव उपस्थित रहे।


Comment List