बलरामपुर में इटवा रजवाहा नहर कटी, फसलें जलमग्न
सैकड़ों बीघा गेहूं, सरसों, मटर की फसलें बर्बाद, किसानों में आक्रोश
On
बलरामपुर- बलरामपुर के रेहराबाजार विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत विशुनपुर खरहना के मजरा हनुमान पुरवा में इटवा रजवाहा नहर कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा खड़ी फसल जलमग्न हो गई। इस अचानक हुई घटना से क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। खंड-दो गोण्डा की 55 किलोमीटर लंबी इटवा रजवाहा नहर के कटने से गेहूं, सरसों और मटर की फसलें पूरी तरह पानी में डूब गईं। इससे किसानों को बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय किसानों रंगीलाल पाल,हरिशंकर वर्मा और वीरेंद्र कुमार ने सिंचाई विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।उन्होंने कहा कि बिना सिल्ट सफाई कराए ही नहर में पानी छोड़ दिया गया,जिसकी लापरवाही के कारण नहर कमजोर स्थान से कट गई और उनकी मेहनत से उगाई गई फसल बर्बाद हो गयी ।किसानों का कहना है कि एक तरफ खाद-बीज की महंगाई ने उनकी कमर तोड़ रखी है, वहीं दूसरी तरफ विभागीय उदासीनता ने बची-खुची पूंजी भी डुबो दी है।
किसान प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने गेहूं की बुवाई के लिए खेत की सिंचाई कर खाद डाली थी, लेकिन रात में नहर कटने से खाद बह गया और उनकी सारी उम्मीदें खत्म हो गईं।प्रमोद कुमार,लल्लन वर्मा,राधेश्याम,राम तेज वर्मा,राम निहाल,बिंदेश्वरी प्रसाद,दिनेश कुमार,उमेश कुमार, गणेश और प्रवेश कुमार सहित कई किसानों ने कहा कि विभाग की लापरवाही के चलते गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है,जिससे उनके परिवारों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है।
किसानों ने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है। दो वर्ष पूर्व भी नहर कटने से गेहूं और सरसों की फसलें नष्ट हुई थीं,लेकिन आज तक उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला।विशुनपुर खरहना, नथईपुर कुंवर, मुबारपुर, विसम्भरपुर, पतकपुर परसिया, मानिगढ़हा, देवरिया इनायत और सलेमपुर सहित आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल है, क्योंकि यहां के किसान भी पहले इसी तरह का नुकसान झेल चुके हैं।पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि तत्काल मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कराया जाए और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।किसानों ने चेतावनी दी है कि
यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। सहायक अभियंता इं.सूर्य प्रकाश ने बताया कि नहर को ठीक कराने के लिए लेबर भेज दी गई है।उन्होंने स्वीकार किया कि नहर की सफाई पूरी होने से पहले ही पानी आ जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
09 Jan 2026
09 Jan 2026
09 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
10 Jan 2026 13:39:33
Gold Silver Price: आज 10 जनवरी 2026 को सोने और चांदी की कीमतों में फिर से तेजी लौटती हुई नजर...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List