दहेज उत्पीड़न व मारपीट का आरोप, पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
On
गोलाबाजार गोरखपुर । गोला थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर निवासी एक विवाहिता ने अपने पति व ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर के पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त विवरण के अनुसार पीड़िता साधना पत्नी विनय कुमार ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी करीब तीन वर्ष पूर्व हुई थी और उसका एक 10 माह का पुत्र भी है। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति विनय कुमार, ससुर लालधारी और सास माला देवी द्वारा लगातार दहेज की मांग की जाती रही। मांग पूरी न होने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। पीड़िता के अनुसार बीते 5 जनवरी की रात करीब 9 बजे दहेज की बात को लेकर तीनों आरोपियों ने उसे ताना मारते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर लात-मुक्का व थप्पड़ों से मारपीट की गई, जिससे उसकी पीठ, कमर, पेट और आंख में गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि मारपीट के साथ उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़िता ने बताया कि कई बार समझाने के बावजूद ससुराल पक्ष का व्यवहार नहीं बदला, जिसके बाद मजबूर होकर उसने पुलिस की शरण ली। मामले में बीएनएस की धारा 85, 115(2), 352, 351(3) तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ल ने बताया पीड़िता की तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
11 Jan 2026
11 Jan 2026
10 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
11 Jan 2026 19:34:15
GK Quiz: देश के परिवहन तंत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) की भूमिका बेहद अहम है। ये हाईवे बड़े शहरों,...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List