सोनभद्र में नव वर्ष पर कलेक्ट्रेट को मिली सोन सुषमा पार्क की सौगात विधायक और जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

सोन सुषमा पार्क में नागरिकों को आने-जाने की होगी अनुमति, प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक रहेगी प्रवेश की अनुमति

सोनभद्र में नव वर्ष पर कलेक्ट्रेट को मिली सोन सुषमा पार्क की सौगात विधायक और जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

 01 जनवरी, 2026 नूतन वर्ष 2026 के आगमन पर जनपद सोनभद्र को एक विशेष उपहार मिला है। कलेक्ट्रेट परिसर के प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाने और आम जनमानस की सुविधा के लिए नवनिर्मित सोन सुषमा पार्क का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक घोरावल डॉ. अनिल कुमार मौर्या और जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पार्क का लोकार्पण किया। प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि यह पार्क केवल अधिकारियों के लिए नहीं, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी खुला रहेगा। सभी नागरिकों के लिए।

IMG-20260101-WA0060

ग्रापए कुशीनगर जिला अध्यक्ष चयन Read More ग्रापए कुशीनगर जिला अध्यक्ष चयन

समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक लोकार्पण के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्या ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में इस पार्क के बनने से दूर-दराज से आने वाले फरियादियों को बैठने के लिए एक सुखद स्थान मिलेगा। उन्होंने जोर दिया कि यह पार्क न केवल परिसर की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि सुबह-शाम टहलने वालों के लिए स्वास्थ्य लाभ का केंद्र भी बनेगा।

Kushinagar : विद्यालय खेलकूद Read More Kushinagar : विद्यालय खेलकूद

IMG-20260101-WA0045

20वें साप्ताहिक भंडारे के साथ श्री राम सेवा समिति ने पेश की भाईचारे की अनूठी तस्वीर Read More 20वें साप्ताहिक भंडारे के साथ श्री राम सेवा समिति ने पेश की भाईचारे की अनूठी तस्वीर

जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने बताया कि यह परियोजना मा. मुख्यमंत्री जी के उन निर्देशों का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने जनपद में पार्कों और ऑडिटोरियम के विकास की बात कही थी। उन्होंने घोषणा की कि सोन सुषमा पार्क और शकुंत पार्क की शुरुआत के बाद अब जनपद में अन्य स्थानों पर भी ऐसे पार्कों का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही जल्द ही एक अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण भी सुनिश्चित किया जाएगा।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद के ओवरब्रिज के नीचे खाली पड़ी जमीनों का सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए। इससे न केवल शहर सुंदर दिखेगा, बल्कि वहां होने वाली दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी। जिलाधिकारी ने इस पर सहमति जताते हुए नगर पालिका को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।इस अवसर पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का जमावड़ा रहा, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे।

जागृति अवस्थी (मुख्य विकास अधिकारी) जिन्होंने विकास भवन में भी ऐसे ही पार्क के निर्माण की घोषणा की। उत्कर्ष द्विवेदी (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ब्लॉक प्रमुख सदर) वागीश कुमार शुक्ला (अपर जिलाधिकारी, वि0/रा0) जिन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। मेवाराम (जिला उद्यान अधिकारी) - जिन्होंने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, रोहित यादव, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह और एसडीएम घोरावल व ओबरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel