UP New State Highway: उत्तर प्रदेश में बनेगा ये नया स्टेट हाईवे, इन इलाकों को जोड़ेगा आपस में
UP New State Highway: नए साल पर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और हाथरस जिलों के लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इन दोनों जनपदों के बीच एक नया स्टेट हाईवे बनाया जाएगा, जिससे संभल तक का सफर पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस नए स्टेट हाईवे के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है।
नया स्टेट हाईवे क्यों जरूरी हुआ?
एनएच-509 और एनएच-32 को जोड़ेगा नया मार्ग
प्रस्तावित स्टेट हाईवे एनएच-509 और एनएच-32 को जोड़ते हुए संभल तक जाएगा। इसके बनने के बाद आगरा और हाथरस के लोगों को संभल जाने के लिए अलीगढ़ होकर नहीं जाना पड़ेगा। इससे अलीगढ़ और हाथरस दोनों जिलों में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।
चार जिलों की दूरी होगी कम
करीब 81.41 किलोमीटर लंबे इस नए स्टेट हाईवे से चार जिलों की दूरी कम हो जाएगी। अभी संभल जाने के लिए अलीगढ़ और अतरौली होते हुए करीब 105 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, जिसमें ढाई घंटे से ज्यादा समय लगता है। नया हाईवे बनने के बाद यही दूरी एक से डेढ़ घंटे में पूरी की जा सकेगी।
10 मीटर चौड़ी होगी सड़क
PWD के प्रस्ताव के अनुसार नया अलीगढ़–संभल स्टेट हाईवे 10 मीटर चौड़ा होगा। फिलहाल ODR मार्गों की चौड़ाई कई जगह सिर्फ 5 मीटर या उससे भी कम है। नए मानकों के अनुसार जहां जरूरत होगी, वहां सड़क चौड़ी करने के लिए भूमि अधिग्रहण भी किया जाएगा।
कौन-कौन से रूट होंगे शामिल?
प्रस्ताव में हाथरस, अलीगढ़ और संभल के कई महत्वपूर्ण मार्ग शामिल किए गए हैं। हाथरस में सासनी–अकराबाद, सासनी रेलवे फीडर मार्ग, सासनी–नानऊ मार्ग, अलीगढ़ में नानऊ–दादों, दादों–सांकरा, सांकरा–मिठनपुर मार्ग, संभल में मेरठ–बदायूं मार्ग (किमी 159 से), घोसी का राजा मार्ग, मिठनपुर–बैरपुर संभल मार्ग शामिल हैं।
आगे चलकर नेशनल हाईवे बनने की संभावना
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह स्टेट हाईवे आगे चलकर नेशनल हाईवे में भी तब्दील हो सकता है। फिलहाल इसकी लंबाई अलीगढ़ में 52.82 किमी, हाथरस में 14 किमी और संभल में 14.59 किमी प्रस्तावित है।


Comment List