नगर पंचायत की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध गंतव्य सोसाइटी, अध्यक्ष ने शीघ्र कार्य शुरू कराने हेतु दिया आवेदन
नगर पंचायत द्वारा भ्रामक जानकारी देकर गुमराह करने का आरोप
अजयंत् कुमार सिंह (संवाददाता)
स्थानीय नगर पंचायत अनपरा के वार्ड नंबर 03, आजाद नगर अनपरा मोड़ पर व्याप्त अव्यवस्थाओं और बुनियादी जन-सुविधाओं के अभाव को लेकर जनता का आक्रोश गहराता जा रहा है। इसी कड़ी में गंतव्य सोसाइटी के अध्यक्ष सुमित मित्तल ने संबंधित विभाग को एक औपचारिक आवेदन प्रस्तुत कर क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को तत्काल प्रभाव से शुरू कराने की मांग की है।
सोसाइटी के अध्यक्ष सुमित मित्तल ने नगर पंचायत प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे नाकामयाबी का जीता-जागता उदाहरण" करार दिया। उनके अनुसार, विगत 3 वर्षों से स्थानीय सभासद और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पूरी व्यवस्था "गूंगी और बहरी बनी हुई है, जो जनता की जरूरतों को नजरअंदाज कर रही है। प्रशासन द्वारा अक्सर यह तर्क दिया जाता है कि लोक निर्माण विभाग (PWD) या अन्य विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) न मिलने के कारण कार्य रुका हुआ है।
इस पर सुमित मित्तल ने कड़े सवाल खड़े किए। क्या वार्ड में झाड़ू लगाने के लिए भी किसी विभाग से एनओसी की आवश्यकता है ।क्या नालियों की गंदगी साफ करने के लिए प्रशासन को एनओसी का इंतजार है। यदि नाली निर्माण के लिए एनओसी चाहिए, तो क्या तीन साल का समय एक प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पर्याप्त नहीं था। गंतव्य सोसाइटी का आरोप है कि नगर पंचायत अनपरा के अधिकारी केवल कागजी खानापूर्ति में व्यस्त हैं। जनता की समस्याओं का समाधान करने के बजाय, उन्हें तकनीकी बारीकियों और एनओसी जैसे बहानों में उलझाकर बरगलाया जा रहा है।
मीडिया को भी भ्रामक जानकारी देकर गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। नगर पंचायत सचेत हो और जनता की आवाज सुने। अब बहानों का वक्त खत्म हो चुका है, धरातल पर कार्य दिखना चाहिए। सुमित मित्तल, अध्यक्ष, गंतव्य सोसाइटी वार्ड नंबर 03 की जनता अब आर-पार के मूड में है। सोसाइटी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नाली निर्माण और साफ-सफाई जैसे आवश्यक कार्य शुरू नहीं किए गए, तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।


Comment List