Ganga Yamuna Expressway: गंगा–यमुना एक्सप्रेसवे लिंक बनेगा विकास का नया कॉरिडोर, इन लोगों को मिलेगा फायदा

Ganga Yamuna Expressway: गंगा–यमुना एक्सप्रेसवे लिंक बनेगा विकास का नया कॉरिडोर, इन लोगों को मिलेगा फायदा

Ganga Yamuna Expressway: ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी के विकास को नई गति देने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला 74 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे प्रस्तावित किया गया है। इस ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और औद्योगिक, आवासीय व निवेश गतिविधियों को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। फिलहाल इस महत्वाकांक्षी परियोजना के डिजाइन पर काम चल रहा है।

इस लिंक एक्सप्रेसवे से यमुना सिटी के 10 से अधिक आवासीय और औद्योगिक सेक्टर सीधे एक्सप्रेसवे नेटवर्क से जुड़ेंगे। खास बात यह है कि इसी कॉरिडोर के आसपास प्रदेश की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट, प्रस्तावित जापानी सिटी, कोरियन सिटी, फिनटेक हब और फिल्म सिटी जैसे बड़े प्रोजेक्ट विकसित किए जाने हैं। इससे क्षेत्र को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेश के नए अवसर मिलेंगे।

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) इस 74.3 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण करेगा। परियोजना पर करीब 1,246 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। राज्य सरकार ने इसके बजट को मंजूरी दे दी है, जिससे आने वाले समय में निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

प्रस्तावित एक्सप्रेसवे यमुना सिटी के सेक्टर-4, 4ए, 5, 5ए, 10, 11, 21, 28, 33 और 34 जैसे अहम सेक्टरों को जोड़ेगा। योजना के तहत सेक्टर-5ए को जापानी सिटी, सेक्टर-4ए को कोरियन सिटी, सेक्टर-11 को फिनटेक हब और सेक्टर-21 को फिल्म सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।

SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ  Read More SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ

इसके अलावा सेक्टर-5 को प्रमुख आवासीय क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। सेक्टर-10 में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, सेक्टर-28 में सेमीकंडक्टर और मेडिकल डिवाइस पार्क, जबकि सेक्टर-33 और 34 में अन्य औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की योजना है। इससे रोजगार सृजन और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।

Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ आर.के. सिंह के मुताबिक, यह लिंक एक्सप्रेसवे यमुना सिटी के सेक्टरों को नई पहचान देगा। एक्सप्रेसवे के नजदीक होने से यहां तेजी से बसावट होगी और औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलेगी। साथ ही जेवर एयरपोर्ट और दिल्ली, मुंबई, आगरा व मेरठ जैसे बड़े शहरों के लिए बेहतर और सीधी कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

Gold Silver Price: सोना-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, यहां करें चेक  Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, यहां करें चेक

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel