माँ हँसवाहिनी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
माँ हँसवाहिनी पब्लिक स्कूल अनपरा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस खेल उत्सव में विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा और अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि अरविंद शुक्ला (वरिष्ठ समाजसेवी), शिवम मिश्रा एवं जगदीश तिवारी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज देव पाण्डेय सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता की घोषणा की गई, जिसके बाद राष्ट्रगान की धुन पर सभी प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट कर खेलों का श्रीगणेश किया।
मैदान पर उतरते ही विद्यार्थियों में एक अलग ही ऊर्जा देखने को मिली। विभिन्न खेलों में विद्यार्थियों ने न केवल अपनी शारीरिक दक्षता दिखाई, बल्कि टीम भावना और खेल कौशल का भी परिचय दिया। अपनी-अपनी हाउस टीमों को जिताने के लिए नन्हे खिलाड़ियों ने जी-जान लगा दी। प्रतियोगिता के दौरान पूरे समय अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम के समापन पर विजेता टीमों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे और उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर नजर आया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि बच्चों में नेतृत्व और धैर्य की भावना भी विकसित करते हैं।इस पूरे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मुकेश देव पाण्डेय ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनमें प्रमुख रूप से मृत्युंजय चौधरी,संगीता,अपर्णा,रेनू,ममता, कृतिका एवं अन्य स्टाफ सदस्य शामिल रहे।


Comment List