धूमधाम से मनाया गया कांग्रेस का 140वाँ स्थापना दिवस 

धूमधाम से मनाया गया कांग्रेस का 140वाँ स्थापना दिवस 

करों, देवघर,
झारखंड
 
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वाँ स्थापना दिवस रविवार को करों प्रखण्ड अंतर्गत सालतर गांव में प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में गंजोबारी, नागदोरी, करों, रानीडीह, रांगासिरसा एवं बिरेनगड़िया पंचायतों से आए दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पार्टी की स्थापना के उद्देश्यों पर चर्चा की।
 
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनंजय पाण्डेय ने कांग्रेस का झंडा फहराया। उन्होंने कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने में कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक भूमिका रही है। स्वतंत्रता आंदोलन के साथ-साथ देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना और उसे मजबूत करने में भी कांग्रेस का योगदान महत्वपूर्ण रहा है।
 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना का उद्देश्य देश में राजनीतिक विचार-विमर्श को प्रोत्साहित करना, नागरिक संवाद को सशक्त बनाना तथा आम जनता के बीच आपसी संपर्क स्थापित करना था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन 28 दिसंबर 1885 को बम्बई में आयोजित हुआ था, जिसकी अध्यक्षता व्योमचन्द्र बनर्जी ने की थी। इसमें 72 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। कार्यक्रम में चन्द्रदेव दास, शिवशंकर पाण्डेय, भीम तुरी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel