22 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

एडिशनल एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा

22 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

भदोही।
 
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चौरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 कुंतल 880 ग्राम नाजायज गांजा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 22 लाख रुपये बताई जा रही है, बरामद किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक कार और चार फर्जी नंबर प्लेट भी जब्त की गई हैं।
 
इस पूरे मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक भदोही  शुभम अग्रवाल ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया। एएसपी ने बताया कि  राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी भदोही के नेतृत्व में थाना चौरी पुलिस टीम द्वारा  मिर्जामुराद-भदोही मार्ग पर अठगोड़वा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर कार के भीतर छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
 
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रसान्त पटेल पुत्र जयप्रकाश पटेल, निवासी अमवा कला (भवानीपुर मजरा), थाना चौरी, उम्र 29 वर्ष तथा अनुराग पटेल पुत्र राजाराम पटेल, निवासी पचपटिया, थाना चौरी, उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 202/2025 धारा 318(4)/319(2) बीएनएस एवं 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया।
 
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर वाराणसी होते हुए भदोही ले जा रहे थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की भूमिका भी सामने आई है, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस के अनुसार वाहन में नंबर प्लेट बदल-बदल कर तस्करी की जाती थी ताकि पहचान से बचा जा सके। एडिशनल एसपी ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जनपद में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस कार्रवाई में चौरी थाना पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की अहम भूमिका रही।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel