डीएम की अध्यक्षता में कोतवाली देहात व नगर में थाना समाधान दिवस, फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं
On
बलरामपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को कोतवाली देहात एवं कोतवाली नगर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। डीएम ने एक-एक कर सभी शिकायतकर्ताओं की बात गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने भूमि विवाद, आपसी विवाद एवं राजस्व से जुड़े मामलों में मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण के माध्यम से समाधान कराने पर विशेष बल दिया।
डीएम ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर शिकायतों की गहन जांच करने, तथ्यपरक रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
थाना समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने कोतवाली देहात का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए लंबित एवं प्रचलित विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम ने अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव, विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण तथा फरियादियों के साथ संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने दोहराया कि जनसमस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं न्यायसंगत समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी अधिकारी पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
Post Comment
आपका शहर
07 Jan 2026 18:32:05
Mahindra XUV 7XO: महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय SUV XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन XUV 7XO भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List