जिलाधिकारी के मैदान में उतरते ही सिस्टम बदल देता है अपनी चालजिलाधिकारी के मैदान में उतरते ही सिस्टम बदल देता है अपनी चाल

कड़ाके की ठंड में भ्रष्ट अधिकारियों के लिए माहौल हो रहा गर्म

जिलाधिकारी के मैदान में उतरते ही सिस्टम बदल देता है अपनी चालजिलाधिकारी के मैदान में उतरते ही सिस्टम बदल देता है अपनी चाल

सीतापुर जनपद सीतापुर जब सीतापुर के डीएम मैदान में उतरते हैं तो सिर्फ़ रास्ते नहीं बदलते पूरा सिस्टम अपनी चाल बदल देता है। डीएम की चहल कदमी भर से कड़ाके की ठंड में हर तरफ माहौल सिर्फ और सिर्फ गर्म ही दिखाई दिया। लहरपुर में कई दिनों से एक ही चर्चा थी औचक निरीक्षण की तलवार किसी भी वक़्त डीएम द्वारा चलाई जा सकती है और उसी डर से सरकारी दफ्तरों के बाहर चूना पुताई और सफ़ाई ऐसे होने लगी जैसे कोई मेगाइवेंट होने वाला हो लेकिन असली खेल यही पलट गया क्योंकि सीतापुर का ये अधिकारी पर अपनी पैनी नजर बनाए रखता है।
 
सीतापुर मुख्यालय को छोड़ लहरपुर के लिए निकले डीएम अपने चलते हुए काफिले को दफ्तरों की सजावट को देखने की बजाए अपना रूट ही बदलते हुए गांवों के निरीक्षण पर पहुंच गए और शुरू कर दिया लहरपुर में एक सीक्रेट मिशन। सबको लगा डीएम दफ्तरों में आयेंगे लेकिन काफिला मुड़ गया गांव ताहापुर की ओर और पहला स्पॉट बना गांव की गौशाला, जहां भूसा कम था बहाने ज्यादा जहां एक ओर पशुओं के चारे का हिसाब गड़बड़ था तो दूसरी ओर ठंड से बचाओ की अधूरी व्यवस्था को देखकर डीएम भड़क उठे और जिम्मेदारों को अच्छी खासी फटकार लगा दी।
 
जिलाधिकारी की फटकार ने पूरे इलाक़े को बता दिया कि सीतापुर प्रशासन अब जीरो टॉलरेंस मोड़ में है। डीएम यही नहीं रुके उनका अगला कदम बढ़ा तो मतदाता सूची का रियल टाइम चेक हुआ कौन फार्म कहां अटका, कहां गलती और कहां गड़बड़ी सब कुछ मौके पर ही देखते हुए अपने दिशा निर्देश दिए। साथ ही गड़बड़ियों को जमीनी स्तर पर सही करने की भी नसीहत दे डाली। ऐसे में एक बात तो तय है कि इस जिले में सिर्फ़ वही चलेगा जो सही होगा।
 
सबसे बड़ा सस्पेंस ये है कि अभी लहरपुर का निरीक्षण पूरा नहीं हुआ क्योंकि उस दिन डीएम की नजरों ने शायद कुछ ऐसा देखा कुछ इतना बड़ा की जिन्हें सुलझाने के लिए एक और दिन एक और दौरा एक और मिशन की जरूरत पड़ने वाली है ये कहानी एक अधिकारी की नहीं ये उस सिस्टम की ताक़त है जो अगर ईमानदारी से चलाया जाए तो पूरा जिला बदल सकता है। लहरपुर ऑपरेशन जारी है और अगला कदम क्या होगा किसी को नहीं पता सिवाय डीएम साहब के!!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel