खजनी में पत्रकारों के सम्मान का प्रेरक उदाहरण ,समाजसेवी अधिवक्ता विनोद कुमार पांडेय की पहल ने बढ़ाया चौथे स्तंभ का हौसला
On
ख़जनी - गोरखपुर जनपद के खजनी क्षेत्र में पत्रकारों के सम्मान और उनके मनोबल को सशक्त करने की दिशा में एक प्रेरणादायी और सराहनीय पहल सामने आई है। कैथवलिया हरख सिंह स्थित राधा कृष्णा मैरेज लॉन परिसर में आयोजित भव्य समारोह में समाजसेवी एवं प्रख्यात अधिवक्ता विनोद कुमार पांडेय के शौजन्य से खजनी तहसील क्षेत्र में विभिन्न छोटे-बड़े मीडिया बैनरों के अंतर्गत कार्यरत पत्रकारों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल पत्रकारों के लिए सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और सहयोग की भावना को भी मजबूती प्रदान करता नजर आया।
कड़ाके की ठंड के बीच आयोजित इस सम्मान समारोह में पत्रकारों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से गर्म वस्त्र, रूम हीटर के साथ-साथ उपयोगी पेन और डायरी भेंट की गई। यह पहल पत्रकारों की कठिन कार्य परिस्थितियों को समझने और उनके प्रति संवेदनशीलता का परिचायक बनी। आयोजन स्थल पर उपस्थित पत्रकारों के चेहरे पर उत्साह और संतोष स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए अधिवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और समाज को सच से रूबरू कराने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों, सामाजिक दबावों और प्राकृतिक चुनौतियों के बावजूद पत्रकार निरंतर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। ऐसे में समाज का दायित्व बनता है कि वह पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों के लिए आगे आए।
अपने संबोधन के दौरान श्री पांडेय ने अपने जीवन से जुड़ा एक भावनात्मक प्रसंग भी साझा किया। उन्होंने बताया कि उनका झुकाव भी कभी पत्रकारिता की ओर था, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों के चलते वे अधिवक्ता बने। बावजूद इसके, उनका मन हमेशा पत्रकारों के संघर्ष और चुनौतियों के साथ जुड़ा रहा है। उन्होंने दो टूक कहा कि पत्रकारों की समस्याओं, अधिकारों और सम्मान की लड़ाई वे आगे भी मजबूती से लड़ते रहेंगे।
कार्यक्रम में खजनी और सिकरीगंज क्षेत्र के बड़ी संख्या में पत्रकार एक मंच पर एकत्र हुए। इस अवसर ने न केवल आपसी संवाद और विचार-विमर्श को बढ़ावा दिया, बल्कि पत्रकारों के बीच एकजुटता और सहयोग की भावना को भी सशक्त किया। पत्रकारों ने इस आयोजन को अपने लिए सम्मान और प्रेरणा का स्रोत बताया।
सम्मानित पत्रकारों ने समाजसेवी अधिवक्ता विनोद कुमार पांडेय के इस कदम की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पत्रकारों के मनोबल को नई ऊर्जा देते हैं और समाज में पत्रकारिता के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण में हुआ। उपस्थित पत्रकारों ने इस आयोजन को पत्रकारिता और समाज सेवा के बीच मजबूत सेतु बताते हुए कहा कि खजनी क्षेत्र में आयोजित यह सम्मान समारोह आने वाले समय में अन्य समाजसेवियों के लिए भी प्रेरणा बनेगा। यह आयोजन निश्चय ही पत्रकारों के सम्मान की परंपरा को नई दिशा देने वाला साबित होगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
10 Jan 2026
10 Jan 2026
09 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
11 Jan 2026 11:25:06
Gold Silver Price: बीते सप्ताह सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां चांदी ने कुछ दिन...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List