विभावि स्नातकोत्तर जन्तुविज्ञान‌‌ के विद्यार्थी भारतीय विज्ञान सम्मेलन, तीरुपति में‌ ले रहे हैं भाग

कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने शुभकामनाओं के साथ दल को किया रवाना

विभावि स्नातकोत्तर जन्तुविज्ञान‌‌ के विद्यार्थी भारतीय विज्ञान सम्मेलन, तीरुपति में‌ ले रहे हैं भाग

हजारीबाग,
झारखंड
 
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग के विद्यार्थी तिरुपति के राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में 26 से 29 दिसंबर 2025 को आयोजित बहुप्रतिष्ठित सातवें भारतीय विज्ञान सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ किशोर कुमार गुप्ता ने बताया कि इसके लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने विभाग के शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों को प्रेरित किया। 
 
विज्ञान सम्मेलन के महत्व को रेखांकित करते हुए डॉ गुप्ता ने बताया कि 2007 से प्रारंभ हुई इस सम्मेलन का उद्देश्य है समग्र विज्ञान की अवधारणा को शिक्षकों, शोधकर्ताओं तथा विद्यार्थियों में प्रसारित करना।  उन्होंने बताया कि इस वर्ष सम्मेलन के आयोजक मंडली द्वारा आठ लाख शोध‌ प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के लिए गौरव का बात है कि इसमें जो चुनिंदा शोध आलेख चयनित हुए हैं उसमें विभावि के जन्तु विज्ञान विभाग के पांच विद्यार्थियों के आलेख शामिल है।
 
यह विद्यार्थी है अमन, अर्पिता, ईशा, प्रभात व धीरज। यह सभी इस सम्मेलन में‌ भाग ले रहे हैं और विभावि के जंतु विज्ञान विभाग का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं।  कुलपति के साथ विभाग के शिक्षकगण शुभकामनाओं के साथ विद्यार्थियों को रवाना किया। विद्यार्थी सुरेश को दल का प्रबंधक का दायित्व दिया गया है। सुरेश के शोध का विषय वायुरा तकनीकी है जो वायु प्रदुषण को पुनचक्रिय प्रक्रिया के माध्यम से वायु की गुणवत्ता को सुधारने का प्रयास है।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel