बरही की बेटी नंदनी कुमारी का अंडर-15 महिला झारखंड क्रिकेट टीम में चयन, बरही स्पोर्ट्स एसोसिएशन में करती हैं अभ्यास

विशाखापत्तनम में आयोजित बीसीसीआई अंडर-15 महिला वनडे टूर्नामेंट में झारखंड का करेंगी प्रतिनिधित्व

बरही की बेटी नंदनी कुमारी का अंडर-15 महिला झारखंड क्रिकेट टीम में चयन, बरही स्पोर्ट्स एसोसिएशन में करती हैं अभ्यास

बरही, हजारीबाग,
झारखंड
 
बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-15 महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड अंतर्गत करसो की होनहार बेटी नंदनी कुमारी का चयन झारखंड अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। नंदनी कुमारी पिता धीरेंद्रराणा आगामी 2 जनवरी से 10 जनवरी तक आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। नंदनी कुमारी बरही स्पोर्ट्स एसोसिएशन में नियमित रूप से अभ्यास करती हैं और विकेटकीपर के साथ अच्छी बल्लेबाज है।
 
उनकी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का ही परिणाम है कि उन्होंने राज्य स्तरीय टीम में अपनी जगह बनाई। नंदनी की इस उपलब्धि से बरही सहित पूरे हजारीबाग जिले में हर्ष का माहौल है। बरहीवासियों ने नंदनी कुमारी को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। लोगों ने विश्वास जताया है कि नंदनी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से हजारीबाग और झारखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी।
 
शैक्षणिक दृष्टि से भी नंदनी कुमारी का सफर सराहनीय रहा है। वह आइलेक्स पब्लिक स्कूल से पढ़ाई कर चुकी हैं और वर्तमान में करसो मध्य विद्यालय में अध्ययनरत हैं। नंदनी कुमारी की यह उपलब्धि क्षेत्र की अन्य बालिकाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रही है, जो खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सपना देखती हैं। इस सम्बंध में बीएसए संरक्षक अब्दुल मनान वारसी ने कहा कि नंदनी कुमारी के चयन होने पर पूरा बरही गौरवान्वित है। नंदनी के चयन होने में हज़ारीबाग डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की महत्ती भूमिका है।
 
नंदनी के चयन पर हज़ारीबाग सांसद मनीष जयसवाल, बरही विधायक मनोज कुमार यादव, कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी बरही विधानसभा अरूण साहू, बरही एसडीओ जोहन टुड्डू, बरही एसडीपीओ अजित कुमार बिमल, व्यवसायी संघ अध्यक्ष कपिल केशरी, प्रमुख मनोज रजक, बीडीओ जयपाल महतो, सीओ चंद्रशेखर कुणाल, पुनि सह थाना प्रभारी बिनोद कुमार, एचडीसीए सचिव बंटी तिवारी, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, विकास चौधरी, मनोहर सिंह,
 
रंजीत कुमार, प्रवीण कुमार, प्रभात कुमार, जेपी कुमार, सुमन कुमार लाल, बीएसए संरक्षक अब्दुल मनान वारसी, बीएसए अध्यक्ष नौशाद अहमद, सचिव बलराम केशरी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र राणा, कुलदीप कुमार, मनोज केशरी, धर्मपाल केशरी, मुखिया सिकंदर राणा, मुकेश मधेशिया, आइलेक्स पब्लिक स्कूल निदेशक डॉ. शैलेश कुमार, अनिल रजक, राजू राणा, बिरेन्द्र राणा, कपिल राणा सहित कई जनप्रतिनिधियों, खेल प्रेमियों और गणमान्य लोगों ने बधाई दी है। 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel