लोक संस्कृति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ देशज दिवस का भव्य समापन

लोक संस्कृति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ देशज दिवस का भव्य समापन

चुनार, मीरजापुर।
 
देशज दिवस के अवसर पर रविवार को पालिकाक्षेत्र के रामबाग स्थित सुरभि शोध संस्थान में हनुमान प्रसाद पोद्दार हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यनरत बच्चे उत्तर प्रदेश नेपाल, बिहार,सिक्किम,अरुणाचल सहित अन्य राज्यों के छात्र छात्राओं ने अपनी लोक-संस्कृति से ओतप्रोत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश मध्यप्रदेश श्री प्रकाश दूबे ,
 
विशिष्ट अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजगढ़ मध्यप्रदेश रजनी प्रकाश दूबे रही।कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने   कहा कि हम लोग अपनी लोक सांस्कृतिक को भूलते जा रहे हैं ऐसे में हम लोगों का सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि हम अपनी संस्कृति के पोषक एवं सहायक बने। कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि एक ही परिसर में पढ़ने वाले विभिन्न प्रदेशों सहित नेपाल के बच्चों को सुरभि शोध संस्थान भारतीय संस्कृति से परिचित कराने के साथ उनमें भारतीय संस्कारों की भावना मजबूत कर रहा है ।
 
यह अनुकरणीय पहल है सुरभि शोध संस्थान के निदेशक सूर्यकांत जालान ने कार्यक्रम की प्रस्तावना और संस्थान द्वारा सामाजिक सरोकारों और पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर छानबे विधायक रिंकी कोल,वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख मनीराम पाल ,प्रदेश अध्यक्ष पुलुक निन्दा ,अमित चतुर्वेदी सहित संस्थान के कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel