सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, साइकिलिंग से स्वस्थ समाज का संदेश

सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, साइकिलिंग से स्वस्थ समाज का संदेश

गोपीगंज।
 
पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भदोही साइकिलिंग क्लब द्वारा रविवार को विशाल साइकिल यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अताउल मुस्तफा अंसारी ने किया। बड़ा चौराहा से शुरू हुई यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए अपर पुलिस अधीक्षक भदोही शुभम अग्रवाल, आईपीएस के आवास पहुंची, जहां उन्होंने साइकिल चालकों का स्वागत किया और स्वयं साइकिल चलाकर अभियान में सहभागिता की।
 
इस अवसर पर एएसपी शुभम अग्रवाल ने कहा कि सुबह की ताज़ी हवा में किया गया व्यायाम स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होता है, साइकिलिंग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम योगदान मिलता है। नारे लगाते हुए साइकिल यात्रा का समापन पुलिस लाइन में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा में प्रवीण श्रीवास्तव, पंकज सिंह, बनारसी बिंद, जगदीश यादव, सरफराज अहमद, संजय उपाध्याय, श्याम सुंदर बिंद, शहजाद आलम सहित अनेक लोग शामिल रहे।
 
 
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel