छात्रा से बदसलूकी का CCTV वीडियो वायरल, थप्पड़ और लात मारता दिखा मनचला

छात्रा से बदसलूकी का CCTV वीडियो वायरल, थप्पड़ और लात मारता दिखा मनचला

बस्ती। बस्ती में स्कूली छात्रा के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
 
थप्पड़ मारकर किया हमला
वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मनचला युवक पहले छात्रा को थप्पड़ मारता है और फिर जाते-जाते पैर से लात मारकर हमला करता है।
 
डर के मारे भागती रही छात्रा
मनचले की हरकत से घबराई छात्रा अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश करती नजर आ रही है। वीडियो में छात्रा बेहद डरी और परेशान दिख रही है।बाइक चढ़ाने की कोशिश का आरोप बताया जा रहा है कि जब छात्रा भाग रही थी, तब आरोपी युवक ने उस पर बाइक चढ़ाने का भी प्रयास किया, जिससे मामला और गंभीर हो गया।
 
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटनापूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
वीडियो वायरल होते ही पुलिस में हड़कंप
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गभीरता को देखते हुए पुलिस हरकत में आ गई है।
 
कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल कोतवाली पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है और आरोपी की पहचान कर जल्द कार्रवाई की बात कही जा रही है।
 
महिला अस्पताल के सामने की बताई जा रही घटना
यह पूरी घटना महिला अस्पताल के सामने अल्ट्रासाउंड मंडी वाली गली की बताई जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel