भारतीय वरिष्ठ नागरिक समिति (भावना) के निर्धन जन सेवा प्रकोष्ठ द्वारा ग्राम्यांचलों में कम्बल वितरण।

भारतीय वरिष्ठ नागरिक समिति (भावना) के निर्धन जन सेवा प्रकोष्ठ द्वारा ग्राम्यांचलों में कम्बल वितरण।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में तृतीय कैम्प दिनांक 27-12-2025 (शनिवार) को प्रातः 11.30 बजे ग्राम: सिरसा कमाल पुर ग्राम पंचायत ख़ेसरवां (विकास खण्ड बीकेटी) जनपद लखनऊ में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भावना संस्था की कार्यकारिणी के सदस्य रामलाल गुप्ता अध्यक्ष, प्रभात किरण चौरसिया महासचिव कार्यान्वयन, जगमोहन लाल जायसवाल महासचिव प्रशासन, सुधीर कुमार वर्मा की प्रमुख महासचिव,  अमरनाथ धवन संयोजक ग्राम्यांचल निर्धन सहायता योजना, आदित्य प्रताप सिंह, अनिल खन्ना, विनोद कपूर जी, प्रो0 डॉ0 राम सज़ीवन शुक्ला, चंद्र शेखर आजाद,  अखिल कुमार गुप्ता एवं अन्य कई सदस्य भी उपस्थित रहे और लाभान्वित ग्राम के ग्राम प्रधान इंजीनियर सौरभ सिंह एवं गांव के बड़े बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
 
इस कार्यक्रम में ख़ेसरवां ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले कई गांव के गरीब वृद्ध निर्बल लोगों को 100 ऊनी कंबल  वितरित किए गए साथ ही सदस्यों द्वारा ले गए ऊनी कपड़े भी गरीबों में वितरित किए गए। भावना संस्था की तरफ से इस जाड़े के सीजन में यह तीसरा कैंप आयोजित किया गया है और भविष्य में अभी लगभग सात और शिविर आयोजित किए जाएंगे जिनमें लगभग 700 ऊनी कंबल का वितरण किया जाएगा और गरीब बच्चों के लिए संचालित विभिन्न स्कूलों में गरीब छात्रों को स्वेटर और मफलर और वहां के शिक्षकों को कंबल और शाल भी वितरित किए जाएंगे।
 
इस प्रकार के शिविरों में संस्था द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई जैसे आधार कार्ड, स्वास्थ कार्ड, मतदाता कार्ड, लेबर कार्ड राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड के द्वारा विभिन्न लाभ को भी अवगत कराया गया।।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel