नगरपालिका परिषद पडरौना में ‘मन की बात’ का 129वां एपिसोड उत्साहपूर्वक सुना गया

नगरपालिका परिषद पडरौना में ‘मन की बात’ का 129वां एपिसोड उत्साहपूर्वक सुना गया

कुशीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 129वां एपिसोड रविवार को नगरपालिका परिषद पडरौना में बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ लाइव सुना गया। कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका परिषद अध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में उनके प्रतिनिधि मनीष ‘बुलबुल’ जायसवाल के नेतृत्व में किया गया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने संबोधन में वर्ष 2025 की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह वर्ष भारत के लिए गौरवपूर्ण रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, खेल, विज्ञान, तकनीक, संस्कृति और युवाओं की भूमिका का उल्लेख किया। खेल जगत में शानदार उपलब्धियों, ऑपरेशन सिंदूर, तथा विज्ञान और अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रगति का जिक्र करते हुए पहली बार भारतीय वैज्ञानिक शुभांशु शुक्ला के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए 2026 के लिए नए संकल्पों और उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के उपरांत प्रतिनिधि मनीष ‘बुलबुल’ जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत स्वर्णिम यात्रा पर अग्रसर है और कृषि, रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक, खेल व अंतरिक्ष सहित हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति देश की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर राजेन्द्र सिंघल, राजेश जायसवाल, अरुण सिंह, विनय मद्धेशिया, नीरज मिश्र, अनिल पांडेय, गौरव रौनियार, सन्नी मिश्रा, अभय मारोदिया, कृष्णामूर्ति गोंड, भास्कर पाठक, पिंटू साह, मनीष सिंह, अभिषेक कुशवाहा, नरेंद्र चौहान, पिंटू साहनी, अमन तिवारी, संतोष चौहान, सनी सिंह, संदीप निगम, कुंदन सिंह, संदीप गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel