कड़ाके की ठंड में मानवता की मिसाल: दुबौली बाज़ार में जरूरतमंदों को कंबल वितरण

कड़ाके की ठंड में मानवता की मिसाल: दुबौली बाज़ार में जरूरतमंदों को कंबल वितरण

कुशीनगर।  कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जनसेवा की भावना को साकार करते हुए विकास खंड अंतर्गत जंगल लाला छपरा दुबौली बाज़ार में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ठंड से प्रभावित गरीब, असहाय एवं निराश्रित लोगों को राहत पहुँचाना रहा। सुबह से ही आयोजन स्थल पर जरूरतमंदों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पडरौना नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि शीतलहर के इस कठिन समय में ऐसे सामाजिक कार्यक्रम कमजोर वर्गों के लिए संबल का कार्य करते हैं। उन्होंने आयोजक पत्रकारों की मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन सदैव ऐसे जनसेवा कार्यों के साथ खड़ा रहेगा।
वहीं नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने कहा कि पत्रकारों द्वारा सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए इस तरह का व्यापक आयोजन करना अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से आपसी सहयोग और मानवता की भावना मजबूत होती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पत्रकार मान्धाता कुशवाहा, कन्हैया कुशवाहा सहित अन्य पत्रकार बंधुओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इनके समन्वय और सतत प्रयासों से कार्यक्रम पूरी तरह व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर दुर्गेश शर्मा, बृजेश कुशवाहा, डॉ. गणेश पांडेय, पप्पू गुप्ता, परशुराम कुशवाहा सहित क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर जरूरतमंदों की सहायता में सक्रिय सहभागिता निभाई। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ झलकता नजर

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel