बिना परमिट सागौन तस्करी पर पुलिस का शिकंजा

थाना श्रीदत्तगंज पुलिस ने 195 बोटा सागौन की लकड़ी की बरामद, 02 ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज़, 02 गिरफ्तार

बिना परमिट सागौन तस्करी पर पुलिस का शिकंजा

स्वतंत्र प्रभात संवाददाता 
श्रीदत्तगंज (बलरामपुर)।
 
थाना श्रीदत्तगंज पुलिस ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिना वैध परमिट ले जाई जा रही 195 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद की है। पुलिस ने मौके से 02 ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज़ करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज अविरल शुक्ल के कुशल नेतृत्व में की गई।
 
पुलिस के अनुसार 23 दिसंबर 2025 को चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में सागौन की लकड़ी ले जाते हुए रोका गया। पूछताछ में दोनों आरोपी लकड़ी से संबंधित कोई भी वैध ट्रांजिट परमिट अथवा कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने लकड़ी व वाहन को सीज़ कर दोनों को हिरासत में ले लिया।
 
इस मामले में थाना श्रीदत्तगंज पर मु0अ0सं0 146/2025 अंतर्गत धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम एवं धारा 3/28 भारतीय वन उत्पाद पारगमन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में ऊदल पुत्र लल्ले, निवासी मोड़ाही, थाना मोतीगंज, जनपद गोण्डा तथा
रत्नेश सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह, निवासी भैरवा सोनवरसा, थाना रेहरा बाजार, जनपद बलरामपुर शामिल हैं।
 
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अविरल शुक्ल, व0उ0नि0 अशोक कुमार, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा, कांस्टेबल अभिषेक सिंह एवं चालक कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध वन कटान व लकड़ी तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel