कानपुर विकास प्राधिकरण के कम्प्यूटर आपरेटर के बंद घर में चोरी का प्रयास

कानपुर विकास प्राधिकरण के कम्प्यूटर आपरेटर के बंद घर में चोरी का प्रयास

कानपुर। कानपुर के जाजमऊ स्थिति डिफेंस कॉलोनी में एक केडीए कर्मी के बंद घर में चोरी का प्रयास किया गया, पड़ोसियों की सूझबूझ से एक चोर को तमंचा के साथ पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए, पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
 
 केडीए में कम्प्यूटर आपरेटर दिलशाद अली अपने भाई महबूब अली के साथ डिफेंस कॉलोनी में रहते हैं, शुक्रवार देर रात ढाई बजें पड़ोसी इनायत ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर का दरवाजा तोडा जा रहा है, दिलशाद अली ने तुरंत अपने साथियों को जानकारी दी, जानकारी मिलते ही क्षेत्रिय लोग मौके पर पहुंचे और चोरों को घेर लिया,रात रात करीब तीन बजे भीड़ ने एक चोर को तमंचा के साथ पकड़ लिया,इस दौरान दो अन्य चोर गाली गलौज करते हुए भागने में सफल हो गए।
 
पुलिस ने मौके से एक तमंचा और एक बाइक भी जब्त की, पकड़े गए चोर की पहचान कोयला नगर निवासी आकाश के रूप में हुई है,आकाश ने बताया कि वह लाल बंगला निवासी कल्लू और राज के साथ चोरी करने आया था, उसने कबूल किया कि राज ने उसे असलहा पकड़ा कर पहरेदारी करने को कहा था,आकाश ने यह भी स्वीकार किया कि वे नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देने आए थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel