माघ मेला–2026 की तैयारियों को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का ब्रीफिंग।
On
स्वतंत्र प्रभात
ब्यूरो प्रयागराज।
आज रिज़र्व पुलिस लाइन्स, माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्रीफिंग कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक, माघ मेला श्नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा संबोधित किया गया। उन्होंने सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को अवगत कराया कि आगामी स्नान पर्व निकट हैं, ऐसे में सभी को मुख्य मार्गों, स्नान घाटों एवं आपातकालीन योजनाओं की विधिवत जानकारी रखते हुए अपने-अपने थाना स्तर पर क्रमवार ड्यूटी निर्धारण करना होगा तथा ड्यूटी प्वाइंट पर जाकर पुलिस बल को ब्रीफ करना सुनिश्चित करें।
अपर पुलिस आयुक्त, प्रयागराज डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा ब्रीफिंग के दौरान आपातकालीन योजनाओं पर विशेष बल देते हुए एक-एक योजना को विस्तार से समझाया गया। उन्होंने महाकुम्भ के अनुभव साझा करते हुए अधिक से अधिक रिहर्सल एवं अभ्यास करने पर जोर दिया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
इसके पश्चात जिलाधिकारी, प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा ने सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने सर्किल के क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर एकजुट होकर कार्य करें, जिससे माघ मेला–2026 को सकुशल संपन्न कराया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि दिनांक 30.12.2025 तक सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएँ। साथ ही पुलिस प्रशासन एवं अन्य विभागों के बीच आपसी परिचय एवं समन्वय, प्रत्येक संबंधित अधिकारी/कर्मचारी का मोबाइल नंबर अपने पास रखना, पार्किंग एवं होल्डिंग एरिया का निरीक्षण करना तथा प्रत्येक मजिस्ट्रेट को पुलिस के साथ भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए।
अंत में पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज श्री जोगिंदर कुमार द्वारा पुलिस बल को संबोधित करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आपातकालीन योजनाओं का नियमित अभ्यास करेंगे तथा फुट पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त को प्रभावी रूप से संचालित करेंगे। उन्होंने सभी प्रमुख बिंदुओं पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, निरंतर चेकिंग अभियान चलाने एवं पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ हो सके।
उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों को थाना स्तर पर पुलिस बल से अधिक से अधिक संवाद (इंटरैक्शन) करने, साथ मेस में भोजन करने, मेला ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारियों को मेला क्षेत्र न छोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही दिनांक 26.12.2025 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मेला समीक्षा की वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों से अवगत कराते हुए उनके कड़ाई से अनुपालन के आदेश दिए।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि माघ मेला–2026 का सफल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन हम सभी के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण लगन, निष्ठा एवं टीमवर्क के साथ निभाएँगे। इस ब्रीफिंग कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ. अजय पाल शर्मा, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल), पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय, पुलिस उपायुक्त नगर श्री मनीष कुमार, पुलिस उपायुक्त यमुनापार अभजीत कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त श्री राजकुमार मीणा, सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, पीएसी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
09 Jan 2026
08 Jan 2026
08 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
09 Jan 2026 21:40:22
Kal Ka mausam: देशभर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। इसी...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List