भीषण ठंड से ठहरा आम जनजीवन, रात भर छाया रहा घना कोहरा 

भीषण ठंड से ठहरा आम जनजीवन, रात भर छाया रहा घना कोहरा 

पाकुड़िया, पाकुड़, झारखण्ड
 
झारखण्ड राज्य के विभिन्न हिस्सों में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है, जिसका व्यापक असर पाकुड़िया प्रखण्ड में भी देखने को मिल रहा है। इन दिनों घने कोहरे का प्रभाव बना हुआ है। 23 दिसंबर की पूरी रात घना कोहरा छाया रहा, जो सुबह तक कायम रहा। हालांकि बाद में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिलती दिखाई दी।
 
मौसम विभाग लगातार नागरिकों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह देता रहा है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ठंड से बचने की अपील करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। कड़ाके की ठंड का सबसे अधिक असर वृद्धों, रोगियों, श्रमिकों एवं कमजोर वर्गों पर पड़ रहा है, जिससे उन्हें विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
 
हालांकि इन दिनों केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं—जैसे अनाज वितरण, रसोई गैस, पेंशन, मइया सम्मान योजना, दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल एवं पेंशन, विद्यार्थियों को गर्म वस्त्र, आंगनवाड़ी केंद्रों पर सुविधाएं तथा मध्याह्न भोजन योजना—का लाभ मिलने से आम जनजीवन के स्तर में कुछ सुधार अवश्य देखा जा रहा है। इसके बावजूद बदलते मौसम में प्रत्येक नागरिक को स्वयं भी सतर्क और चौकस रहना आवश्यक है। सभी समस्याओं के लिए केवल सरकारों को दोषी ठहराना उचित नहीं है।
 
यह हम भारतीयों का सौभाग्य है कि हमारे देश में छह ऋतुएं पाई जाती हैं और मां गंगा जैसी पवित्र नदियां हैं, जबकि विश्व के कई देशों में न तो सभी ऋतुएं उपलब्ध हैं और न ही गंगा का अमृत तुल्य जल। खाड़ी देशों में पेट्रोलियम की प्रचुरता है, लेकिन वहां जल का अभाव है। भारत में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति भी अपेक्षाकृत कम रही है। फिर भी हम भारतीयों और अन्य देशों के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि हम अक्सर प्रकृति और मातृभूमि के प्रति कृतज्ञ नहीं रहते। यही हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है।
 
इस विषय पर गहराई से चिंतन और मनन आवश्यक है, क्योंकि भारत की सामूहिक प्रगति से ही एक विकसित राष्ट्र का निर्माण संभव है। मातृभूमि के प्रति प्रेम और प्रकृति का संरक्षण राष्ट्रीय विकास का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उल्लेखनीय है कि ठंड एवं घने कोहरे से भरी रातों के बावजूद पाकुड़िया में विद्युत आपूर्ति लगातार जारी रही, जिससे उपभोक्ताओं में काफी प्रसन्नता देखी गई। लोगों को विश्वास है कि यदि इसी प्रकार नियमित रूप से बिजली आपूर्ति होती रही, तो सभी उपभोक्ताओं को बड़ी सुविधा मिलेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel