पांच करोड़ की सरकारी ज़मीन कब्जामुक्त श्मशान- बंजर भूमि पर बनी 35 दुकानें, कोर्ट के आदेश पर ध्वस्त 

पांच करोड़ की सरकारी ज़मीन कब्जामुक्त श्मशान- बंजर भूमि पर बनी 35 दुकानें, कोर्ट के आदेश पर ध्वस्त 

सीतापुर 
 
जनपद सीतापुर में सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को तहसीलदार सदर के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए श्मशान और बंजर भूमि पर किए गए वर्षों पुराने अवैध कब्जे को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कराया गया। यह कार्रवाई सदर तहसील क्षेत्र के नानकारी गांव में की गई। बताया जाता है कि सीतापुर-लखीमपुर स्टेट हाईवे के किनारे स्थित नानकारी गांव में करीब पांच बीघा श्मशान और बंजर भूमि पर समुदाय विशेष के युवकों सहित अन्य लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था।
 
इन अवैध कब्जेदारों ने करीब 20 वर्षों से इस बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था और करीब 35 दुकानों का निर्माण कर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। कब्जामुक्त कराई गई जमीन की अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अब्दुल गफ्फार, सलीम, घनश्याम सहित अन्य लोगों द्वारा यह अवैध कब्जा किया गया था। मामले की जानकारी होने पर तहसीलदार सदर की न्यायालय में धारा 67 के तहत वाद दायर किया गया।
 
सुनवाई के दौरान अवैध कब्जेदार अपने पक्ष में कोई भी वैध अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके इसके बाद न्यायालय द्वारा उक्त पांच बीघा सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश पारित किया गया। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शनिवार को तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह, कानूनगो अवधेश पांडे, क्षेत्रीय लेखपाल तथा भारी पुलिस बल बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचा।
 
प्रशासन के निर्देश पर करीब 35 अवैध दुकानों को बुलडोजर से गिराकर श्मशान और बंजर भूमि को पूरी तरह कब्जामुक्त कराया गया तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह ने बताया कि सभी अवैध दुकानदारों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के बाद दुकानदारों द्वारा अपना सामान हटा लिया गया था, जिसके उपरांत नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई!!
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel