ओबरा सेवा संकल्प के 19 सप्ताह पूर्ण, खिचड़ी भंडारे के साथ जरूरतमंदों को मिली कंबल की गर्माहट
अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना ।
अजित सिंह के साथ कु. रीता की खास रिपोर्ट
जिले के औद्योगिक नगर ओबरा में सेवा और समर्पण की एक नई इबारत लिखी जा रही है। श्री राम सेवा समिति द्वारा सुभाष चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में संचालित साप्ताहिक खिचड़ी भंडारा अपने 19वें शनिवार में प्रवेश कर चुका है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए इस बार समिति ने न केवल भोजन, बल्कि असहायों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण का भी सराहनीय कार्य किया।

Read More बलरामपुर में डंपर की टक्कर से युवक की मौत: अनियंत्रित वाहन दो बार टकराया, महिला समेत दो घायल इस अवसर पर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध समाजसेवी और युवाओं के प्रेरणास्रोत आनंद पटेल दयालु जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से श्रद्धालुओं और राहगीरों को प्रसाद वितरित किया और समिति के इस सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना ही सच्ची मानवता है।
Read More ओबरा में महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात ,महाकाल सेवा समिति ने राम मंदिर में बनाई रणनीति
मुख्य आयोजक पत्रकार अजीत सिंह के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान का मूल उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। समिति का मानना है।आइए मिलकर परिवर्तन लाएँ, एक कदम बेहतर भविष्य की ओर। खुद को बदलो-समाज बदलेगा, समाज को बदलो-देश बदलेगा। कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय नागरिकों और समिति के सदस्यों ने पूरी निष्ठा से योगदान दिया।
बाबूराम सिंह, ओम प्रकाश सिंह, संकट मोचन झा, सर्वेश दुबे।महिला शक्ति सरिता सिंह, पुष्पा दुबे, रीता कुमारी।सक्रिय सदस्य बाबूलाल, राजू श्रीवास्तव, पंकज गौतम, रणजीत तिवारी। शनिवार को आयोजित इस भंडारे में सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर संतोष और मुस्कान दिखाई दी। समिति के सदस्यों ने संकल्प दोहराया कि यह सेवा कार्य अनवरत जारी रहेगा और आने वाले समय में सेवा के दायरे को और अधिक बढ़ाया जाएगा।


Comment List