Haryana Weather: हरियाणा में नए साल से बढ़ेगी ठंड, इस दिन बारिश के आसार
Haryana Weather: हरियाणा में इन दिनों लोगों को सूखी ठंड का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन मौसम का मिजाज जल्द बदलने वाला है। 30 दिसंबर को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से नए साल की शुरुआत बूंदाबांदी के साथ हो सकती है। इससे ठंड और ज्यादा तीखी होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हरियाणा में शीतलहर और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।
उन्होंने बताया कि जब शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं तेज गति से चलती हैं तो कोहरा छंट जाता है, लेकिन इससे रात के तापमान में फिर गिरावट आ जाती है। पश्चिमी विक्षोभों के बीच अंतराल कम होने के कारण फिलहाल ठंड के तेवर थोड़े ढीले नजर आ रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में स्थिति बदल सकती है।
फिलहाल एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके असर से शुक्रवार को हल्की बादलवाही और तराई क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाया रहा। इस दौरान नारनौल प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां अधिकतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आगे कैसा रहेगा मौसम
Read More Haryana: हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ा अपडेट, अब इन महिलाओं को भी मिलेंगे 2100 रुपये मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल जाएगा। हालांकि वातावरण में नमी अधिक होने के कारण सुबह के समय कोहरा बना रह सकता है। इसके बाद 27 दिसंबर से एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में फिर बदलाव देखने को मिलेगा।
वहीं 30 दिसंबर को एक मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिसके प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे नए साल में ठंड और ज्यादा बढ़ने के आसार हैं।


Comment List