पीड़ित दुकानदार ने लगाई न्याय की गुहार

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कुसुम्ही गांव का है मामला

पीड़ित दुकानदार ने लगाई न्याय की गुहार

 सिद्धार्थनगर - डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कुसुम्ही ग्राम निवासी मनौव्वर पुत्र साहबुल्लाह ने मारपीट व दुकान में तोड़फोड़ के मामले में डुमरियागंज पुलिस की निष्क्रियता से आहत होकर एडीजीपी लखनऊ के साथ-साथ एसपी सिद्धार्थनगर को भी रजिस्ट्री के माध्यम से प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि स्थानीय थाना पुलिस को घटना की सूचना देने के बावजूद न तो मुकदमा दर्ज किया गया और न ही उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।
 
प्रार्थना पत्र के अनुसार, 20 दिसंबर को दिन में करीब ढाई बजे गांव के ही एहतेशाम और आमिर उनके घर स्थित दुकान पर  पहुँचे दोनों आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित का कहना है कि  दोनों आरोपी दुकान के अंदर घुस आए और लात-घूंसे से  मरना पीटना शुरू कर दी।
 
मारपीट में मनौव्वर को गंभीर चोटें आईं, वहीं आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ कर लगभग 5 हजार रुपये का नुकसान भी किया। शोर सुनकर गांव के तसव्वर, असलम, तौसीफ और रेशमा मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर किसी तरह पीड़ित की जान बचाई। आरोप है कि दोनों आरोपी जान-माल की धमकी देते हुए अपनी  मोटर साइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गए।
 
पीड़ित ने बताया कि घटना के  बाद उन्होंने थाना डुमरियागंज में सूचना दी, लेकिन पुलिस ने न तो उनकी रिपोर्ट दर्ज की और न ही चोटों का मेडिकल परीक्षण कराया। लगातार थाने के चक्कर लगाने के बावजूद कोई सुनवाई न होने पर मजबूर होकर उन्होंने उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया। मनौवव्‍र ने एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर लखनऊ व एसपी सिद्धार्थनगर से मांग की है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel