संस्कारों से ही बच्चे आगे चलकर देश का नाम रोशन करते हैं:-वीर सिंह 

संस्कारों से ही बच्चे आगे चलकर देश का नाम रोशन करते हैं:-वीर सिंह 

बिसवां सीतापुर।
 
बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देना चाहिए। संस्कारों से ही बच्चे आगे चलकर देश का नाम रोशन करते हैं। यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्ध वीर सिंह ने सेंट जेवियर स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा बच्चों को अपने करियर के साथ-साथ देश के बारे में भी सूचना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने कहा मंच पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा जो प्रदर्शन किया गया है वह बड़ा ही सराहनी है।
 
कार्यक्रम अध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा बच्चों के अभिभावकों जिसमें मुख्य रूप से मातृशक्ति की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि एक मां ही बच्चों को आगे ले जाने में अपना पूर्ण सहयोग देती है। उन्होंने कहा यही बच्चे आगे चलकर देश के कणधार हैं।   कार्यक्रम को उप जिला  अधिकारी शिखा शुक्ला संबोधन में कहा ज्ञान ही सफलता की कुंजी है,अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह ने  संबोधन में कहा कि   बच्चों ने कठिन परिश्रम कर के आत्मीय एवं सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया । 
 
विद्यालय के डायरेक्टर संदीप जयसवाल व प्रबंधक मोहित जायसवाल ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बड़े ही मनमोहक कार्यक्रम मंच पर प्रस्तुत किए गए। जिसकी सभी ने बड़ी ही सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रखर शुक्ला ने लोगों के प्रति आभार प्रकट किया ।
 
इस अवसर पर पूर्व एम एल सी  राकेश सिंह , वरिष्ठ पत्रकार पंकज  सिंह ,अभिषेक सिंह  प्रांत प्रचार प्रमुख,जिला प्रचारक सुरेंद्र , सह जिला प्रचारक विकल्प ,वरिष्ठ साहित्यकार पदमकान्त शर्मा , अभिषेक सिंह वरिष्ठ पत्रकार, मनोज सिंह, कृत्रिन जायसवाल , बबलू वर्मा ,चांद,आनंद मिश्र ,आलोक गुप्ता , वांछित शर्मा अशोक बाजपेई, अमर मेहरोत्रा।  मुदित सिंहल , अनुज वर्मा ,   महानारायण वर्मा सहित शिक्षक  , शाश्वत पाण्डेय,शेखावत ,आर्यमान , पुष्पेंद्र प्रशांत, रुश्दा, पंकज सिन्हा ,सौरभ ,संध्या ,अनुराग , कादिर ,मेहविश,नेहा,पूर्णिमा ,पारुल ,अल्फिया,दीक्षा, अंशिका,आशी मिश्रा,ज्योती,वैशाली,शिवांगी,उत्कर्ष, सिद्धार्थ,पवन ,शुभम,लक्ष्मी, विद्यालय परिवार व अभिभावक गण मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel