सोनभद्र साहिबजादों के शौर्य को नमन, चोपन में समारोहपूर्वक मनाया गया वीर बाल दिवस
गुरुद्वारा इंटर कॉलेज में हुआ भव्य आयोजन छात्रों ने देखा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण
अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
26 दिसम्बर, 2025 -धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर सुपुत्रों— साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी की अमर शहादत को याद करते हुए आज जनपद में वीर बाल दिवस पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया।जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के मार्ग निर्देशन में मुख्य कार्यक्रम गुरूद्वारा इण्टर कॉलेज, चोपन में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण (Live Telecast) बच्चों को दिखाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के प्रेरणादायी संबोधन को सुनकर छात्र-छात्राएं अभिभूत नजर आए। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में साहिबजादों के बलिदान को विश्व इतिहास की बेमिसाल घटना बताते हुए युवाओं को उनसे साहस की प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा साहिबजादों का बलिदान हमें सिखाता है कि उम्र नहीं, बल्कि हौसला और धर्म के प्रति अडिगता महत्वपूर्ण है। छात्रों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहकर अपना मानसिक और चतुर्दिक विकास करना चाहिए ताकि वे राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें। वीर बाल दिवस के इस पावन अवसर पर विद्यालय परिवार और गणमान्य नागरिकों ने साहिबजादों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सरदार सुखविंदर सिंह (प्रबंधक, गुरुद्वारा इंटर कॉलेज) ,धीरेन्द्र प्रताप सिंह (प्रधानाचार्य), जितेंद्र सिंह (सहायक) जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं। विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को विस्तार से बताया कि कैसे छोटी सी उम्र में साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह ने दीवार में चिनवाए जाने के बावजूद अपने धर्म और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के गौरवशाली इतिहास और वीरता के आदर्शों से परिचित कराना रहा।


Comment List