सोनभद्र साहिबजादों के शौर्य को नमन, चोपन में समारोहपूर्वक मनाया गया वीर बाल दिवस

गुरुद्वारा इंटर कॉलेज में हुआ भव्य आयोजन छात्रों ने देखा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण

सोनभद्र साहिबजादों के शौर्य को नमन, चोपन में समारोहपूर्वक मनाया गया वीर बाल दिवस

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र /उत्तर प्रदेश-

 26 दिसम्बर, 2025 -धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर सुपुत्रों— साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी की अमर शहादत को याद करते हुए आज जनपद में वीर बाल दिवस पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया।जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के मार्ग निर्देशन में मुख्य कार्यक्रम गुरूद्वारा इण्टर कॉलेज, चोपन में आयोजित किया गया।

IMG-20251226-WA0020

एडीसीओ सदर ने नई बाजार  सहित विभिन्न धान क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण Read More एडीसीओ सदर ने नई बाजार सहित विभिन्न धान क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण (Live Telecast) बच्चों को दिखाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के प्रेरणादायी संबोधन को सुनकर छात्र-छात्राएं अभिभूत नजर आए। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में साहिबजादों के बलिदान को विश्व इतिहास की बेमिसाल घटना बताते हुए युवाओं को उनसे साहस की प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

Kushinagar : आरसीसी सड़क गुणवत्ता पर सवाल Read More Kushinagar : आरसीसी सड़क गुणवत्ता पर सवाल

IMG-20251226-WA0018

अनपरा पुलिस की अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप Read More अनपरा पुलिस की अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप

उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा साहिबजादों का बलिदान हमें सिखाता है कि उम्र नहीं, बल्कि हौसला और धर्म के प्रति अडिगता महत्वपूर्ण है। छात्रों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहकर अपना मानसिक और चतुर्दिक विकास करना चाहिए ताकि वे राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें। वीर बाल दिवस के इस पावन अवसर पर विद्यालय परिवार और गणमान्य नागरिकों ने साहिबजादों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सरदार सुखविंदर सिंह (प्रबंधक, गुरुद्वारा इंटर कॉलेज) ,धीरेन्द्र प्रताप सिंह (प्रधानाचार्य), जितेंद्र सिंह (सहायक) जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं। विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को विस्तार से बताया कि कैसे छोटी सी उम्र में साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह ने दीवार में चिनवाए जाने के बावजूद अपने धर्म और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के गौरवशाली इतिहास और वीरता के आदर्शों से परिचित कराना रहा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel