दो दिन पूर्व हुई घटना में लोगों पर डकैती का मुकदमा दर्ज।

दो दिन पूर्व हुई घटना में लोगों पर डकैती का मुकदमा दर्ज।

सिंगाही खीरी।
 
थाना क्षेत्र के शीतलापुर गांव निवासी आशाराम वर्माके बेटे को दो दिन पहले राह चलते हुए पकड़ कर उसकी गाड़ी, सोने की चेन, अंगूठी और नगदी सहित लाखों का सामान छीन कर उसको मारा। सूचना पर पहुंची 112 ने उसे अपराधियों के चुंगुल से छुड़ा कर निघासन सीएचसी पहुंचाया था,जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।
 
पुलिस में तहरीर के बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। इलाके के गांव शीतलापुर निवासी आशाराम वर्मा बताया कि उनका बेटा राजा भैय्या (30 वर्ष) दो दिन पहले गांव के ही बराती लाल को 60 हजार रुपये देने के लिए गाड़ी से जा रहा था तभी सर्वेश, उमेश पुत्र रामदुलारे, व संजय, दीपू पुत्र रमेश, और महेश पुत्र स्यामनारायन निवासी शीतलापुर ने गाड़ी रोककर मारा पीटा और साठ हजार नगदी, सोने के चेन-अंगूठी सहित स्प्लेंडर मोटरसाइकिल छीन ली।
 
सूचना मिलने पर 112 को कॉल किया जो मौके पर पहुंच कर बेटे  को निघासन सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। अस्पताल से आने के बाद शुक्रवार को सिंगाही थाने में तहरीर दी।जिसके आधार पर पुलिस पांच लोगों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया है।
 
बताते चले की दो दिन पहले 24 दिसम्बर को संजय कुमार पुत्र रमेश कुमार ने थाने में तहरीर दी थी, जिनकी तहरीर पर पुलिस ने आशा राम व उनके बेटों पर मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया था। इस बाबत प्रभारी थाना आशुतोष सिंह  ने बताया कि मौके पर 112 ने पहुंच कर पीड़ित को अस्पताल भेज दिया था, पीड़ित से कल तहरीर प्राप्त हुई जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel