पुलिस लाइन ज्ञानपुर में रिक्रूट आरक्षियों के हथियार  प्रशिक्षण का निरीक्षण

पुलिस लाइन ज्ञानपुर में रिक्रूट आरक्षियों के हथियार  प्रशिक्षण का निरीक्षण

भदोही।
 
अपर पुलिस अधीक्षक  शुभम अग्रवाल ने पुलिस लाइन ज्ञानपुर में रिक्रूट आरक्षियों को दिए जा रहे हथियार प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इनसास राइफल, एके-47 सहित अन्य असलहों की असेंबली–डिसअसेंबली, ड्रिल एवं हथियार हैंडलिंग की प्रक्रिया को बारीकी से देखा और रिक्रूट आरक्षियों का उत्साहवर्धन किया।
 
 अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षकों को निर्देश दिए कि रिक्रूटों को हथियारों के रख-रखाव, सुरक्षित हैंडलिंग तथा त्वरित असेंबली–डिसअसेंबली में पूर्ण दक्षता दिलाई जाए, ताकि फील्ड में तैनाती के दौरान वे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में प्रभावी ढंग से ड्यूटी निभा सकें। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों से संवाद करते हुए कहा कि अनुशासन, शारीरिक फिटनेस और हथियार प्रशिक्षण पुलिस बल की रीढ़ हैं।
 
निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूटों को पुरस्कृत किया गया तथा फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए 50 पुश-अप का मैत्री मुकाबला भी कराया गया। अंत में उन्होंने सभी रिक्रूटों को कड़ी मेहनत करने और जनता की सेवा व सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की शुभकामनाएं दीं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel