Haryana: हरियाणा सरकार के सामने प्रशासनिक संकट, IAS अधिकारियों की कमी बनेगी बड़ी चुनौती

Haryana: हरियाणा सरकार के सामने प्रशासनिक संकट, IAS अधिकारियों की कमी बनेगी बड़ी चुनौती

Haryana News: हरियाणा में आईएएस अधिकारियों की लगातार कमी के बीच नया साल 2026 प्रशासनिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। वर्ष 2026 में राज्य के 13 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने से ब्यूरोक्रेसी पर काम का दबाव और बढ़ने की आशंका है। पहले से ही अधिकारियों की कमी झेल रहे प्रशासन के लिए यह स्थिति चिंता का विषय बनती जा रही है।

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी भी शामिल हैं, जिन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया है। उनके अलावा वरिष्ठ आईएएस सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के राजा शेखर वुंडरू और अरुण कुमार गुप्ता, केंद्र सरकार में सचिव पद पर कार्यरत अभिलक्ष लिखी तथा प्रधान सचिव स्तर के डी. सुरेश भी रिटायरमेंट की सूची में हैं। अरुण कुमार गुप्ता वर्तमान में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं 2005 बैच के आईएएस अधिकारी रमेश चंद्र बिधान 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

राज्य में आईएएस कैडर के कुल 225 पद स्वीकृत हैं, लेकिन फिलहाल केवल 183 अधिकारी ही कार्यरत हैं। यानी पहले से ही 42 पद रिक्त चल रहे हैं। इसके अलावा 12 आईएएस अधिकारी केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। हाल ही में हरियाणा को 6 नए आईएएस अधिकारी मिले हैं, लेकिन 2026 में होने वाली बड़ी संख्या में सेवानिवृत्तियों के चलते यह राहत नाकाफी मानी जा रही है।

आईएएस अधिकारियों की कमी का सीधा असर प्रशासनिक कामकाज पर पड़ रहा है। कई वरिष्ठ अधिकारियों को एक साथ तीन से चार विभागों का अतिरिक्त प्रभार संभालना पड़ रहा है, जिससे निर्णय प्रक्रिया और कार्य निष्पादन पर दबाव बढ़ा है। इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस और अन्य सेवाओं के अधिकारियों को आईएएस पदों पर तैनात कर रखा है।

New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मत Read More New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मत

हालांकि सरकार के पास यह विकल्प मौजूद है कि योग्य हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) अधिकारियों को पदोन्नत कर आईएएस के खाली पद भरे जाएं, लेकिन पदोन्नति कोटे के कई पद भी फिलहाल रिक्त पड़े हैं। ऐसे में यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वर्ष 2026 में हरियाणा की प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

HPSC ने जारी किया ट्रेजरी अफसर एग्जाम शेड्यूल, इस दिन होगी परीक्षा Read More HPSC ने जारी किया ट्रेजरी अफसर एग्जाम शेड्यूल, इस दिन होगी परीक्षा

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel