महामना पं मदनमोहन मालवीय जी की 164वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

प्रखर राष्ट्रभक्त के नाम से जाने जाते हैं पं. मदनमोहन मालवीय-सीजीएम

महामना पं मदनमोहन मालवीय जी की 164वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

मालवीय मिशन शाखा वाराणसी,ज्योति पुंज महिला मंडल तथा परियोजना प्रमुख व अधिकारियों द्वारा विशेष आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।

अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

अनपरा तापीय परियोजना के परिसर में स्थित मालवीय मिशन बनवासी छात्रावास में गुरुवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 164वीं जंयती मनाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं जेपी कटियार के साथ अन्य अतिथियों ने मालवीय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

IMG-20251225-WA0041

नारायणी नदी भैंसहा घाट पुल को मिली वित्तीय स्वीकृति Read More नारायणी नदी भैंसहा घाट पुल को मिली वित्तीय स्वीकृति

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इं जेपी कटियार द्वारा मालवीय जी के प्रखर राष्ट्रभक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रख्यात शिक्षाविद एवं भारतरत्न जीवन के बारे में विस्तृत रूप से बताया। विशिष्ट अतिथियों में एमईआईएल के यूनिट हेड इं एसके द्विवेदी,महाप्रबंधक अ एवं ब ताप इं दूधनाथ,महाप्रबंधक द इं प्रशांत त्रिपाठी,अधीक्षण अभियंता इं एसपी यादव द्वारा भी मालवीय जी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना एवं अन्य व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में विस्तार से बताया गया।

बीजेपी पार्षद के बेटे हिमांशु ने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया Read More बीजेपी पार्षद के बेटे हिमांशु ने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया

IMG-20251225-WA0040

सीआईएसएफ ओबरा ने पेश की मानवता की मिसाल कड़ाके की ठंड में 500 जरूरतमंदों को बांटे कंबल Read More सीआईएसएफ ओबरा ने पेश की मानवता की मिसाल कड़ाके की ठंड में 500 जरूरतमंदों को बांटे कंबल

मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य परियोजना के अधिकारीयों के सहयोग से छात्रावास के बच्चों को ऊनी कंबल व वस्त्र विरतण किया गया।ज्योति पुंज महिला मंडल के द्वारा छात्रावास के प्रबंधक को आर्थिक सहयोग के रूप में ग्यारह हजार दिया गया। बनारस मालवीय मिशन शाखा वाराणसी के अध्यक्ष हर्ष सिंह द्वारा शाखा अनपरा को पच्चीस हजार तथा संरक्षक सुभाष चंद्र द्वारा एक लाख का आर्थिक सहयोग दिया गया।परियोजना प्रमुख इं जेपी कटियार तथा एमईआईएल के यूनिट हेड इं एसके द्विवेदी द्वारा छात्रावास के सभी बच्चों को ऊनी कंबल दिया गया।

अनपरा मालवीय मिशन शाखा के व्यवस्थापक शिव शंकर तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि परियोजना प्रमुख ने सकारात्मक पहल करते हुए जर्जर बाउंड्री वाल,चबूतरे का निर्माण,छात्रावास की रंगाई पुताई,कमरों की दीवार, दरवाजे आदि के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।

इस अवसर पर ज्योति पुंज महिला मंडल की अध्यक्षता कृष्णा कटियार,सचिव अभिलाषा यादव, सुभद्रा यादव, अन्नू सिंह, ऋचा अरुण,अधीक्षण अभियंता इं कर्मेंद्र सिंह, इं महेंद्र सिंह, इं एसके रजक, इं वीके दिनकर,इं अजय अग्रवाल अधिशासी अभियंता इं जीके सिंह,इं राम ज्ञान सिंह,इं अदालत वर्मा,इं बीआर पटेल, इं सुभाष पटेल,इं रामदरश इं पंकज पाण्डेय, इं आशीष शर्मा, अभिषेक सिंह,राजकुमार,राकेश जायसवाल,राजकुमार यादव,जितेंद्र जायसवाल,अशोक चौधरी,शिव सिंह,मुकेश,विद्यालय के अध्यापक व बच्चे आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel