सरस्वती शिशु मंदिर ककरी विद्यालय में वार्षिकोत्सव सम्पन्न।
सरस्वती शिशु मंदिर ककरी में वार्षिकोत्सव की धूम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा सबका मन
अजयंत् कुमार सिंह (संवाददाता)
एनसीएल ककरी कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को विद्यालय का वार्षिक उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों का उत्साह, आचार्यों का कुशल मार्गदर्शन और अभिभावकों की भारी सहभागिता ने इस आयोजन को भव्य बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए लोक नृत्य, लघु नाटिका और देशभक्ति गीतों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यालय प्रांगण गूँज उठा। इस अवसर पर शिक्षा और समाजसेवा जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी (BDO), दुद्धी, सोनभद्र वरिष्ठ समाजसेवी एवं विद्यालय संरक्षक जिला प्रभारी भाजपा चंदौली प्रधानाचार्या, डीएवी पब्लिक स्कूल (परासी-ककरी) इनके अतिरिक्त विष्णु शंकर दुबे, आर.पी. गुप्ता, आर.डी. सिंह, प्रकाश यादव, दिनेश सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य—बलवंत सिंह (अनपरा), सुरेंद्र द्विवेदी (ककरी), नरेंद्र भूषण शुक्ला (शक्ति नगर), राजीव (खड़िया) और वेद प्रकाश शुक्ला (अनपरा) ने भी अपनी उपस्थिति से बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आए हुए समस्त अतिथियों, अभिभावकों और कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य शिरीश चंद्र गुप्ता के कुशल निर्देशन में छात्रा रेशमा प्रजापति और मुस्कान द्वारा किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में अभिभावक, बच्चे और क्षेत्रीय दर्शक गण मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।


Comment List