भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मालवीय जी व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
On
बरही, हजारीबाग, झारखंड
बरही स्थित भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं प्रेरणादायक वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की भूमिका विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य संजीव जी ने रखी।
अपने उद्बोधन में उन्होंने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जीवन एवं योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने कठिन संघर्षों के बीच काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किया। इसके पश्चात विद्यालय के आचार्य अनमोल शिवम ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा रचित प्रसिद्ध कविता यह चंदन की भूमि है का भावपूर्ण पाठ किया।
वहीं विद्यालय की आचार्य विनीता जी ने अटल जी के राजनीतिक जीवन, उनके विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर सारगर्भित चर्चा की। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आचार्य जूली जी ने अटल जी की प्रेरणादायक कविता आओ मिलकर दीप जलाएं का पाठ कर विद्यार्थियों को उनके जीवन से जुड़ी प्रेरक सीख दी।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कक्षा षष्ठ की बहन आराध्य, भैया गौरव कुमार, सत्यम कुमार, दिव्यांश कुमार, कक्षा सप्तम की बहन पलक केशरी तथा कक्षा अष्टम की बहन आदया प्रियदर्शी, अर्पिता सिंह एवं भैया सत्यम कुमार ने महामना मालवीय जी और अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन चरित्र से जुड़ी विभिन्न प्रेरक घटनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश पाण्डेय ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल के दौरान घटित प्रमुख राजनीतिक घटनाओं, जैसे कारगिल युद्ध और पोखरण परमाणु परीक्षण, पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि अटल जी संसद में पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच समान रूप से लोकप्रिय नेता थे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्यगण, भैया-बहन एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति, प्रेरणा और आदर्श मूल्यों के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
09 Jan 2026
08 Jan 2026
08 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
09 Jan 2026 21:40:22
Kal Ka mausam: देशभर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। इसी...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List