अखिलेश कुमार चौबे शिवसेना (शिंदे गुट) की प्रदेश कार्यकारिणी में नियुक्ति पर जोरदार उत्सव

अखिलेश कुमार चौबे शिवसेना (शिंदे गुट) की प्रदेश कार्यकारिणी में नियुक्ति पर जोरदार उत्सव

ललितपुर। जिले में शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। उत्तर प्रदेश शिवसेना शिंदे गुट की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में डा.अखिलेश कुमार चौबे की नियुक्ति हुई है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर जिले के विभिन्न स्थानों पर बधाई और सम्मान समारोह आयोजित किए गए। ललितपुर शहर में शिवसेना के जिलाध्यक्ष राकेश नामदेव ने अपने साथियों के साथ डा.अखिलेश कुमार चौबे को बधाई दी। उन्होंने फूल-माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और संगठन की मजबूती के लिए नई जिम्मेदारी को शुभकामनाएं दीं।

वहीं, बानपुर में भी डा.अखिलेश कुमार चौबे की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्ति पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन मनीष चौरसिया ने किया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि डा.अखिलेश कुमार चौबे की इस नियुक्ति से ललितपुर जिले में शिवसेना (शिंदे गुट) का संगठन और मजबूत होगा। यह जिम्मेदारी पार्टी की उत्तर प्रदेश में विस्तार और जनसेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

सभी ने डॉ. चौबे को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता इस उपलब्धि पर उत्साहित हैं और आने वाले समय में पार्टी को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया है। समारोह में बानपुर के कई प्रतिष्ठित नागरिक और पत्रकार बंधु मौजूद रहे। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से सर्वेश कुमार चौबे, सुनील चौरसिया, मनीष चौरसिया, अखिलेश पांडेय, अभिषेक बाजपेई, मोहित पांडे, गौरव पुरोहित, जितेंद्र सेन, दीपक विश्वकर्मा, धर्मेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel