बांग्लादेश में हिंदुओं पर रहे अत्याचार के खिलाफ विहिप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर रहे अत्याचार के खिलाफ विहिप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

मलिहाबाद।
 
विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और नरसंहार के विरोध में जन आक्रोश यात्रा निकाली। यह यात्रा मलिहाबाद कस्बे के परम शिवाला परिसर में स्थित विहिप प्रखंड कार्यालय, मोहान रोड से शुरू हुई। यह यात्रा मिर्जागंज डाकघर होते हुए मुख्य चौराहे पर पहुंची। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की।
 
उन्होंने बांग्लादेश सरकार और आतंकवाद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू दीपू चंद्रदास की हत्या को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर पहुंचकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
 
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री भूपेंद्र अर्कवंशी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मानवता के खिलाफ हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका संज्ञान लिया जाना चाहिए।उन्होंने भारत सरकार से पीड़ित हिंदुओं की सुरक्षा और न्याय के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
 
जन आक्रोश यात्रा में जिला सह मंत्री विहिप सुशील कुमार जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, गौशाला प्रमुख उमाकांत गुप्ता, संस्कृतिक गौरव संस्थान जिलाध्यक्ष संतोष सिंह तिलन,गुलजारी,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, जय गोविंद अवस्थी, भोला, सुनील, हरिशंकर शुक्ला, सूरज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel