चंदवा के ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव का भव्य समापन, बच्चों की प्रतिभा और खेल भावना ने जीता सभी का दिल

चंदवा स्थित ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में बीते बुधवार को आयोजित वार्षिक खेलकूद महोत्सव का समापन अत्यंत भव्य, उत्साहपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।

चंदवा के ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव का भव्य समापन, बच्चों की प्रतिभा और खेल भावना ने जीता सभी का दिल

चंदवा, झारखंड
 
चंदवा स्थित ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में बीते बुधवार को आयोजित वार्षिक खेलकूद महोत्सव का समापन अत्यंत भव्य, उत्साहपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर बच्चों की ऊर्जा, खेल भावना और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर नजर आया। खेलकूद महोत्सव के अंतिम दिन विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 
समापन समारोह में बच्चों द्वारा दौड़ प्रतियोगिता, नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, जुम्बा नृत्य एवं बूसु डेमोंस्ट्रेशन जैसे आकर्षक प्रस्तुतियों ने विशेष ध्यान खींचा। खासकर छोटे बच्चों की मासूम प्रस्तुतियों और अनुशासित प्रदर्शन को देखकर अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। पूरे कार्यक्रम में खेल के साथ-साथ सांस्कृतिक और शारीरिक विकास का सुंदर समन्वय देखने को मिला।
 
इस गरिमामयी आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपसमाहर्ता प्रवीन कुमार सिंह की उपस्थिति रही। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। खेल न केवल शारीरिक मजबूती प्रदान करता है, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और आत्मविश्वास भी विकसित करता है। उन्होंने विद्यालय द्वारा इतने बड़े स्तर पर खेलकूद महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
 
समारोह में अन्य विशिष्ट अतिथियों में कर्नल राजीव कुमार, विद्यालय की निदेशिका कादंबरी सिंह, विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु सिंह, दीपु सिन्हा, सौरभ श्रीवास्तव, अधिवक्ता अब्दुल सलाम, निखिल अग्रवाल सहित प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में मौजूद अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया।
 
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हिमांशु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 20 दिनों से विद्यालय के विभिन्न विभागों में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा था, जिनका आज विधिवत समापन हुआ। इस वर्ष विद्यालय परिसर में कुल 65 से अधिक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
 
खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बालक सीनियर वर्ग में राहुल कुमार एवं बालिका सीनियर वर्ग में सोनम प्रिया को बेस्ट एथलीट का खिताब प्रदान किया गया। वहीं जूनियर वर्ग में बालक वर्ग से राज मुंडा और बालिका वर्ग से आंचल कुमारी को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया। विद्यालय के उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में कक्षा छठी के छात्र राज मुंडा को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
 
खेल समापन समारोह में वीर कुंवर सिंह सदन को रनर-अप का खिताब प्रदान किया गया, जबकि वार्षिक खेलकूद महोत्सव का चैंपियन एवं विजेता का खिताब भगत सिंह सदन ने अपने नाम किया। वहीं पूरे आयोजन में उत्कृष्ट खेल भावना एवं फेयर प्ले का प्रदर्शन करने पर महाराणा प्रताप सदन को बेस्ट फेयर प्ले अवार्ड से नवाजा गया।
 
इस सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। विद्यालय के प्रशासक सुमंत कुमार सिंह, त्रिवेणी कर्नल्स एकेडमी के प्राचार्य दीपक गुप्ता सहित रोशन पाठक, शशिकांत मिश्रा, कृष्णा कुमार, जगदीश कुमार, कृति गुप्ता, हिना फरहीन,  साहिना खान, खुशबू कुमारी एवं अन्य सभी शिक्षकों के समर्पित प्रयासों से यह महोत्सव पूरी तरह सफल रहा। अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों के संकल्प को दोहराया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel