Haryana News: हरियाणा में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, दो ट्रेनों को मिला नया स्टॉपेज
Haryana News: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। मंडी आदमपुर क्षेत्र और सिवानी इलाके की वर्षों पुरानी मांग को रेलवे ने स्वीकार कर लिया है। अब इन दोनों क्षेत्रों को लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव मिलने जा रहा है, जिससे यात्रियों की कनेक्टिविटी और सुविधाएं काफी बेहतर होंगी।
लंबे समय से आदमपुर और सिवानी की जनता, विभिन्न सामाजिक संगठनों और रेल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा इन ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही थी। यात्रियों का कहना था कि इन इलाकों से लंबी दूरी की ट्रेनों की सीधी सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें आसपास के बड़े स्टेशनों पर निर्भर रहना पड़ता था।
इन नए ठहरावों से मंडी आदमपुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वी भारत की ओर जाने में सुविधा मिलेगी। वहीं सिवानी में बीकानेर–हरिद्वार एक्सप्रेस के ठहराव से हरिद्वार, बीकानेर और मार्ग में आने वाले प्रमुख शहरों से संपर्क मजबूत होगा। खासकर धार्मिक यात्राओं के लिए हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को अब सीधा लाभ मिलेगा।
बीकानेर–हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14717 और 14718 बीकानेर जंक्शन से हरिद्वार के बीच संचालित होती है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन—सोमवार, बुधवार और शुक्रवार—चलती है। यह रात में बीकानेर से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर तक हरिद्वार पहुंचती है। मार्ग में इसका ठहराव हिसार, भिवानी, पानीपत और अंबाला जैसे प्रमुख स्टेशनों पर पहले से है, और अब इसमें सिवानी भी शामिल हो गया है।


Comment List