कम्पोजिट विद्यालय लेदवा  के छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान देखा नेपाल का पहाड़ी दृश्य

कम्पोजिट विद्यालय लेदवा  के छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान देखा नेपाल का पहाड़ी दृश्य

सिद्धार्थनगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा के छात्र–छात्राओं एवं शिक्षकों ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान नेपाल के कोइलाबास व तुलसीपुर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने नेपाल के मनोरम पहाड़ों, प्राकृतिक दृश्यों तथा प्रसिद्ध झूला पुल का भरपूर आनंद लिया।
 
भ्रमण के दौरान शिक्षकों ने छात्रों को क्षेत्र की भौगोलिक संरचना, प्राकृतिक संसाधनों एवं सीमा क्षेत्र की सांस्कृतिक विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। झूला पुल पार करते समय बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। यह भ्रमण न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि छात्रों के ज्ञान और अनुभव में भी वृद्धि का कारण बना।
 
विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं, जिससे वे पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त करते हैं। भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया।
 
शैक्षिक भ्रमण से लौटते समय छात्र–छात्राओं के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष दीनदयाल, शिक्षक राकेश राज, पवन चौरसिया, राकेश नायक, मनमोहन, शशि कुमार यादव, राकेश जायसवाल, सिद्धार्थ कुमार, राहुल कुमार, नागेन्द्र कुमार, रसोइया सोनमती यादव, शांति चौधरी, कोइला चौधरी, सोनमती, अभिभावक राजकिशोर चौधरी सहित अन्य अभिभावक एवं छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel