Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से ये ट्रेनें हुई रद्द
Train Cancelled: उत्तर भारत में ठंड ने पूरी तरह दस्तक दे दी है और इसके साथ ही घने कोहरे का असर भी दिखने लगा है। इसी को देखते हुए रेलवे ने इस वर्ष भी 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया है। मुरादाबाद रेल मंडल से जारी आदेश के अनुसार बरेली होकर गुजरने वाली 46 मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें तीन महीने के लिए रद्द रहेंगी। इसके अलावा कई ट्रेनों के फेरे भी कम कर दिए गए हैं।
इस बार रद्द की गई महत्वपूर्ण ट्रेनों में 14324 न्यू दिल्ली–बरेली इंटरसिटी, 14014 आनंद विहार टर्मिनल–सहारनपुर एक्सप्रेस, 14235 वाराणसी–बरेली एक्सप्रेस, 15012 चंदौसी–लखनऊ एक्सप्रेस, और 14311 अलवर–बरेली पैसेंजर शामिल हैं। इनके अलावा कई सवारी गाड़ियाँ जैसे रोज़ा–बरेली, बरेली–मुरादाबाद, मुरादाबाद–गाजियाबाद, बरेली–दिल्ली, और शाहजहांपुर–सीतापुर रूट पर चलने वाली ट्रेनें भी तीन महीने तक बंद रहेंगी।
कुछ ट्रेनों को पूरी तरह बंद करने के बजाय उनके फेरों में कटौती की गई है। इसमें काठगोदाम–जम्मूतवी, जम्मूतवी–काठगोदाम, कानपुर–काठगोदाम और काठगोदाम–कानपुर जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। दिसंबर, जनवरी और फरवरी में इनके कई फेरों को निर्धारित तारीखों पर रद्द किया गया है।
ट्रेनों के रद्द होने का सीधा असर रोडवेज बसों पर देखने को मिलेगा। दिल्ली, लखनऊ, पीलीभीत और बदायूं रूट पर रेल सेवाएं प्रभावित होने के चलते यात्रियों का बोझ अब बसों पर बढ़ेगा। इसे देखते हुए परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो के अधिकारियों को इन मार्गों पर अतिरिक्त बसें लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि यात्रियों को इंतजार न करना पड़े। हालांकि आमतौर पर ठंड के मौसम में यात्रियों की संख्या 25-30% तक कम हो जाती है।

Comment List