बहू के आतंक से आहत पीड़ित सांस ने लगाई न्याय की गुहार 

घर पर ताला डालकर पुत्र की तलाश में दर-दर भटक रही है पीड़ित मां 

बहू के आतंक से आहत पीड़ित सांस ने लगाई न्याय की गुहार 

लखीमपुर-खीरी। पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में मोहल्ला पट्टी रामदास कस्बा खीरी  चौकी व थाना  जिला खीरी रुखसाना ने  बताया उसके दो पुत्र हैं पीड़िता ने अपने बड़े पुत्र परवेज़ आलम का विवाह ग्राम गुरेला कोतवाली मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी के रहने वाले कादिर अली की पुत्री फिज़ा के साथ 6.नवम्बर .2024 को हुआ था शादी के बाद बहूं की हरकतें काफी संदिग्ध थी पुत्र अंदर ही अंदर परेशान था एक दिन पुत्र ने पीड़िता को बताया की यह आम लड़की नहीं है यह साइको है और पागलों की हरकत करती है हम दोनों पति पत्नी की तरह नहीं रहते यह बात मनवाने के लिए कुछ भी कर सकतीं आत्महत्या भी कर सकती है।
 
तब पीड़िता ने अपने समझीं से कहा आपकी लड़की तरह-तरह की हरकत कर रही है तब समझीं ने समधन शानम अली को भेजा  समधन एक महीने पीड़िता के घर रही और पीड़िता के पुत्र ने गृह जनपद लखीमपुर-खीरी से लेकर लखनऊ मासिक रोग चिकित्सक को दिखाया बहु की हालत में सुधार न होता देख पीड़िता का पुत्र सात माह बाद ससुराल छोड़ आया जहां बहूं तीन माह रहीं  उसके बाद समझी ने दिनांक 12.अगसत .2025 को मोहम्मदी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया जिसमें पीड़िता को दहेज मांगने मारने पीटने व पति और बहनोई और पुत्र के दोस्त पर रेप का आरोप लगाया जिसमें दौरान जांच के बाद 19.अगस्त.2025 को सुलह समझौता हुआ।
 
जिसमें पीड़िता का पुत्र बहू को लेकर सीधे नेपाल चला गया जहां पर पुत्र ने बहू को एक कमरा लेकर कार्य करने लगा वहां भी बहु द्वारा तीन बार कमरे से भागकर दो बार फांसी लगाने का प्रयास किया जिसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने बहु के विरुद्ध महिला थाने शिकायती पत्र दिया नेपाल से 22 दिन बाद पुत्र व बहूं और महिला थाने आए और समधी,समधन अपने भाई के साथ आए पुलिस ने बहू को साथ ले जाने की बात कही तो समधी समधन बहूं को छोड़कर चले गए  उसके बाद बहूं घर पर आत्महत्या का प्रयास कर प्रताड़ित कर रही समधी फोन कर धमका रहे अगर पुत्री को कुछ हुआ पूरे घर को जेल में सडवा देंगे।
 
भयभीत पीड़िता ने घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए और दिनांक 12. अक्टुबर.2025 को मुकदमा संख्या 0729 धारा 351(2) बहूं फिज़ा समधी कादिर अली समधी शानम अली बहूं के मामा अलीम, नसीम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की  उसके बाद भी न बहूं घर से गई और न समझीं समधन ले जाने को राजी  दिनाक 23.नवम्बर .2025 को पीड़िता के समझी के बुलाने पर पीड़िता का पुत्र बहूं को लेकर मोहम्मदी ससुराल गया जहां पर काफी वाद विवाद हुआ पुत्र को समधी समधन ने अलीम नसीम आदि ने नाजायज तमंचा दिखाकर काफी मारा पीटा गाड़ी नंबर यूपी 31 सी जे 2476 खड़ी करा लिया मौका भागकर पीड़िता के  पुत्र ने भागकर जान बचाई पीड़िता के पुत्र के अंदुरूनी चोटे आई और घर आकर पीड़िता के पुत्र ने घटना से अवगत कराया भयभीत पुत्र की जान-माल की रक्षा के लिए पीड़िता पुलिस के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई पीड़िता ने बताया विपक्षी काफी दबंग सर्कस किस्म के ब्यक्ति है।
 
बहू घर में मानसिक रोगी पति और रिश्तेदारों पर रेप का आरोप लगाया कर पुलिस में शिकायत की  घर पर बहू को तकलीफ़ थी मान लिया जाए पीड़िता प्रताड़ित करती थी उसके बाद पुत्र बहु को लेकर अलंग रहा उसके बाद भी बहूं द्वारा प्रताड़ित करना शातिर समझी और बहू किसी भी  अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं अगर कोई भी अप्रिय घटना घटित हुई तो उसके जिम्मेदार पुत्र के ससुराली होंगे देखते हैं बुढी बेबस लाचर मां जिसका पति पागल जिसका दुसरा पुत्र डरा सहमा रिश्तेदार भी पीड़िता से दूर रहते हैं क्योंकि एक बार बहू  के आतंक का शिकार हो चुके हैं हर तरफ से घिर चुकी पीड़िता बिल्कुल अकेली पड़ गई है  देखते हैं पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद पीड़िता  को न्याय मिलता है उसके पुत्र की जीवन रक्षा के लिए पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है यह भविष्य के गर्भ में है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel