सड़क हादसे में मृत वाहन चालक की पत्नी ने खोला मोर्चा, वाहन स्वामी–समूह संचालक व ठेकेदार पर FIR दर्ज
गोरखपुर (गोलाबाजार)। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर के पास 15 नवंबर को हुए हादसे ने नया मोड़ ले लिया है। दुर्घटना में जान गंवाने वाले वाहन चालक पूरन की पत्नी आरती देवी निवासी वार्ड 4, दोहरीघाट (मऊ) ने वाहन स्वामी, समूह संचालक और ठेकेदार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद संजय और विशुन देव ने पोस्टमार्टम न कराने के एवज में 10 लाख रुपये और बैंक में नौकरी देने का वादा किया, लेकिन बाद में मुकर गए। इससे उसके परिवार की आर्थिक स्थिति संकट में है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 106 के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। पीड़ित परिवार न्याय और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहा है।

Comment List