कितने शौर्य और? यह सवाल अब देश से है

[हमारे सिस्टम ने शौर्य को नहीं, खुद को खोया है]

कितने शौर्य और? यह सवाल अब देश से है

[जब स्कूल पिंजरे बन जाएँ, तो बच्चों के सपने मरते हैं]

एक देश सचमुच तब रोता हैजब उसके बच्चों की चीखें उसकी कानों तक पहुँचने से पहले ही दम तोड़ देती हैं। शौर्य की मौत ने यही किया—हमारे राष्ट्रीय अंतःकरण को जड़ से पकड़कर झकझोर दिया। सोलह साल का वह बच्चाजो दुनिया को समझने की दहलीज़ पर ही थाजाते-जाते अपने ही अस्तित्व से माफी माँग गया—“सॉरी मम्मी… मैं आखिरी बार आपका दिल तोड़ रहा हूँ।” यह शब्द किसी बेटे की अंतिम साँसें नहींहमारी सामूहिक असफलता का प्रमाण हैं—उस घाव की स्याहीजो सिर्फ बच्चों पर नहींपूरे भारत पर लगी है।

दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल  के  दसवीं कक्षा के छात्र शौर्य की मौत सिर्फ़ एक त्रासदी नहींहमारे शिक्षा-तंत्र की विफलता का निर्मम आईना है। सोलह साल का शौर्य—जिसका टखना मुड़ा हुआ थाजिसने बस इतना कहा था कि वह डांस नहीं कर पाएगा—उसे उसी सुबह अपमानितडांटा और इस कदर तोड़ा गया कि उसने मेट्रो स्टेशन से छलांग लगा दी। पीछे छोड़ा एक सुसाइड नोटजिसमें उसने लिखा कि “स्कूल स्टाफ ने इतना कुछ कहा कि मुझे यह करना पड़ा और यह आखिरी विनती कि दोषियों पर कार्रवाई होताकि कोई और बच्चा उसकी तरह न मरे। एक बच्चाजो अपने अंग दान करने की इच्छा लिख सकता हैवह स्कूल की बेरहमी से खुद को बचा न सका।

स्कूलजो किसी बच्चे की उड़ान का पहला आसमान होना चाहिएकई जगह उन पिंजरों की तरह हो गए हैं—जहाँ सपने नहीं पनपतेसपनों के शव गिने जाते हैं। जिस उम्र में गिरना सीखने का हिस्सा होता हैवहाँ गिरना अपमान बना दिया गया। जिस उम्र में आँसू कमजोरी नहींसहज भावना होते हैंवहाँ रोना ‘ओवरऐक्टिंग’ ठहराया गया। जिस उम्र में सबसे ज्यादा सहारा चाहिए होता हैवहाँ धमकी दी गई—“टीसी बना देंगे।” सोचिएबच्चे का सबसे बड़ा अपराध बस इतना था कि वह इंसान था—महसूस करने वालाडरने वालाटूटने वाला। और हमारे ही शिक्षा संस्थानों ने उसी ‘इंसानियत’ पर पहला वार किया। शौर्य की घटना हमें बताती है कि हमारे स्कूल आज बच्चों को गढ़ नहीं रहे—उन्हें तोड़ रहे हैं।

हम अक्सर कहते हैं कि शिक्षक ईश्वर का रूप होते हैं। लेकिन क्या ईश्वर का रूप अपने ही बनाए बच्चे की रूह पर रोज़ चोट करता हैक्या ईश्वर बच्चों को इस तरह डराता है कि वे खुद से ही माफी माँगने लगेंशौर्य के साथ जो हुआवह ‘अनुशासन’ नहीं—एक सुनियोजित मानसिक हत्या का नक्शा है। सिर्फ़ शब्दोंतानों और अपमान से किसी भी बच्चे को धीरे-धीरे भीतर से तोड़ा जा सकता है—और यही हुआ है। और यह सिर्फ़ एक स्कूल की घटना नहीं। यह हर उस स्कूल की कहानी है जहाँ बच्चों को समझने के बजाय नियंत्रित किया जाता है। जहाँ शिक्षा एक प्रक्रिया नहीं—दबाव का कारख़ाना बन चुकी है। जहाँ शिक्षक ज्ञान से नहींकठोरता से अपनी मौजूदगी साबित करते हैं। जहाँ बच्चों का डर ‘अनुशासन’ कहकर सुरक्षित रखा जाता हैऔर उनकी चुप्पी ‘परिपक्वता’ मान ली जाती है।

बहुपत्नीत्व अब इतिहास—असम ने बदल दी सदियों की परंपरा Read More बहुपत्नीत्व अब इतिहास—असम ने बदल दी सदियों की परंपरा

हम भूल गए हैं कि बच्चे पत्थर नहीं होते—वे हर तानाहर अपमानहर धमकी को महसूस करते हैंभीतर जमा करते हैंऔर जब वह बोझ असहनीय हो जाता हैतभी कहीं एक चिट्ठी जन्म लेती है… जैसे शौर्य ने लिखी। शौर्य की चिट्ठी कोई कागज़ का टुकड़ा नहींयह उन सभी घुटी हुई आवाज़ों का विस्फोट है जो रोज़ स्कूलों में दम तोड़ देती हैं। यह उन बच्चों का बयान है जो घर आकर चुप हो जाते हैंजो रात में अचानक फूट पड़ते हैंजिनके भीतर तूफ़ान उमड़ता है पर समझने वाला कोई नहीं होता। त्रासदी यह है कि हमारा समाज बच्चों के दर्द को ‘झेलने’ लायक मान लेता है—उनकी हँसी को सज़ाउनके आँसुओं को अपराध बना देता है। और इस समाज की सबसे बड़ी विडंबना यही है कि बच्चों के टूटने पर हम सहज कह देते हैं—“ये दौर हैगुजर जाएगा।” सवाल यह है—कितने बच्चे गुजर जाएँगे?

इंसानियत गुम, व्यवस्था मौन — फिर हुआ एक कैदी फरार Read More इंसानियत गुम, व्यवस्था मौन — फिर हुआ एक कैदी फरार

अगर किसी सभ्यता का भविष्य उसके बच्चों में बसता हैतो हमें स्वीकार करना होगा कि हमारा भविष्य खतरे में है। देश भर में छात्रों की आत्महत्याओं के आँकड़े महज़ आँकड़े नहीं—मदद की पुकार हैं। हर नंबर एक सन्नाटे में डूबी गोद है। हर घटना एक माटी हो चुके सपने का नाम है। और हर ‘दुःख प्रकट’ करने वाली प्रेस रिलीज़ हमारी बनावटी संवेदना का प्रमाण।

डब्ल्यूपीएल ऑक्शन: जहाँ पैसा नहीं, सपने अनुबंध हुए Read More डब्ल्यूपीएल ऑक्शन: जहाँ पैसा नहीं, सपने अनुबंध हुए

अब इस ढहते हुए सिस्टम को सतही सुधारों से नहीं बदला जा सकता। ज़रूरत कठोरनिर्मम और तत्काल कदमों की है। हर स्कूल में प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता अनिवार्य हों— सिर्फ़ दिखावे के नहींवास्तविक सहायता के लिए। शिक्षकों को संवेदनशीलता का अनिवार्य प्रशिक्षण दिया जाए—क्योंकि ज्ञान बिना करुणाहिंसा बन जाता है। बुलिंग (उत्पीड़न) पर जीरो-टॉलरेंस नीति लागू होचाहे दोषी विद्यार्थी हो या शिक्षक। स्कूलों का वातावरण ऐसा बने कि रोना शर्म न होटूटना उपहास न बनेऔर डरने पर न्याय मिले।

और माता-पिता—यह चेतावनी आपके लिए भी है। बच्चों की चुप्पी को ‘अजीब व्यवहार’ मत समझिए। उनके बुझते चेहरे को ‘जिद’ मत कहिए। वे इसलिए नहीं बोलते क्योंकि उन्हें विश्वास हो चुका है कि कोई सुनेगा ही नहीं। उनकी रुलाई की काँपती आवाज़ को थाम लीजिए—इससे पहले कि वह एक चिट्ठी में बदल जाए।

शौर्य लौटकर नहीं आएगा। उसकी जगह अब केवल एक खालीपन रहेगा—ऐसा खालीपन जो असहनीय है। मगर उसकी मौत को सिर्फ़ शोक की घटना बना देनाउसके प्रति दूसरी क्रूरता होगी। उसकी चिट्ठी हमें जलाने आई है—अगर अब भी न जलेन बदलेन सुधरे—तो अगली चिट्ठी भी किसी शौर्य द्वारा ही लिखी जाएगी। और तब हमारे पास रोने के सिवा कुछ नहीं बचेगा। शौर्य टूट चुका है। अब फ़ैसला हमें करना है—क्या हम अगले शौर्य को बचाएँगेया उसके लिए भी केवल शोक-संदेश लिखेंगे?

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel