सिकरी बाजार में रामलीला मेला का विधायक ने किया उद्घाटन
On
सिद्धार्थनगर। जिले के लोटन ब्लाक क्षेत्र के सिकरी बाजार में लगने वाले 6 दिवसीय भव्य वार्षिक मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक श्यामधनी राही द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि यह मेला न केवल हमारी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करता है, बल्कि युवाओं में संस्कृति और परंपरा के प्रति सम्मान की भावना विकसित करता है। ये मेला एक ऐसा मंच हैं जो रोजगार के अवसर पैदा करता है, युवाओं को स्वावलंबी बनाता है और समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस दौरान ब्लाक प्रमुख आशीष सिंह ने कहा कि यह मेला ऐतिहासिक है, जो की कई वर्ष पूर्व से लगातार लगते आ रहा है। और सांस्कृतिक विरासत को सम्भाल कर रखा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्रा ने मेला आयोजकों के प्रयासों की सराहना की जो मेले को सफल बनाने में निरंतर लगे हुए हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाएं।मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र मौर्य उर्फ टाईगर ने बताया कि मेला 6 दिन तक चलेगा। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष दृगनारायन सिंह, मेला अध्यक्ष योगेंद्र मौर्य उर्फ टाईगर, मेला प्रबन्धक मणिकांत शुक्ला, मण्डल महामन्त्री भाजपा रूद्र नारायण पाण्डेय, मेला कोषाध्यक्ष वजहुद्दीन, मेला सचिव रमेश पाण्डेय, सन्दीप मद्धेशिया, हीरालाल मद्धेशिया, राकेश पाण्डेय, फूलचन्द्र कन्नौजिया, डॉ. संजय शुक्ला, दूधनाथ यादव, मिथलेश तिवारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
04 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 11:55:14
Redmi 15C 5G: शाओमी की सब-ब्रांड Redmi ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi 15C 5G भारत में लॉन्च कर दिया...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List