सोनभद्र की कोरियाँव बीपैक्स में लापरवाही पर कार्रवाई

सचिव की अनुपस्थिति से उर्वरक वितरण में रुकावट, शिकायत पर हटाए गए संतोष पटेल बुधवार से शिवपुर के सचिव संभालेंगे जिम्मेदारी

सोनभद्र की कोरियाँव बीपैक्स में लापरवाही पर कार्रवाई

सोनभद्र, चतरा। चतरा विकासखंड अंतर्गत कोरियाँव बीपैक्स (BPACS) में उर्वरक वितरण में हुई गंभीर लापरवाही की शिकायत पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। कई दिनों से समिति के सचिव की अनुपस्थिति के कारण खाद का वितरण अवरुद्ध था, जिससे रबी की बुआई के पीक सीजन में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सहायक आयुक्त एवं निबंधक सोनभद्र, देवेंद्र कुमार सिंह, को समिति के अध्यक्ष और स्थानीय कृषकों द्वारा लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि समिति के सचिव संतोष पटेल द्वारा बीपैक्स पर पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा है। उनकी लापरवाही और अनुपस्थिति के कारण किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही थी।
 
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए, सहायक आयुक्त देवेंद्र कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से सचिव संतोष पटेल को हटा दिया। उर्वरक वितरण को तत्काल बहाल करने हेतु, सहायक आयुक्त ने निकटस्थ शिवपुर बीपैक्स के सचिव सौरभ सिंह को कोरियाँव समिति पर वितरण कार्य की जिम्मेदारी सौंप दी है। सहायक आयुक्त ने सौरभ सिंह को नया सचिव नियुक्त करते हुए उन्हें नियमानुसार तत्काल उर्वरक वितरण प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को चार्ज संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी।
 
सहायक आयुक्त देवेंद्र कुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि बुधवार से नए सचिव सौरभ सिंह द्वारा नियमानुसार उर्वरक वितरण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।इस वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए, संबंधित एडीओ (सहायक विकास अधिकारी) और एडीसीओ को भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर अपनी निगरानी में वितरण सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया है। सहायक आयुक्त देवेंद्र कुमार सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि रबी की बोआई का पीक सीजन चल रहा है, इसलिए हर किसान को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel